विद्या भारती द्वारा संचालित नहीं है जालोर का सरस्वती विद्या मंदिर: विजय नड्डा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालोर के जिस सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बालक का देहांत हुआ है वह विद्यालय विद्या भारती द्वारा संचालित नहीं है तथा वह किसी का निजी विद्यालय है। यह जानकारी आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में क्षेत्र संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर भारत विजय नड्डा ने दी। उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित स्कूलों में सभी को एक समान शिक्षा प्रदान की जाती है तथा भेदभाव एवं द्वेषपूर्ण परिभाषा का वहां कोई स्थान नहीं है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जालोर में हुई घटना बहुत ही निंदनीय और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है तथा इसे अंजाम देने वाले को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। श्री नड्डा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा स्कूल को विद्या भारती व आरएसएस द्वारा संचालित बताकर देश वासियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे आपसी द्वेष और बढ़ सकता है, इसलिए सभी सूझवान देशवासियों से अपील है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें। श्री नड्डा ने केन्द्र सरकार से भी मांग की कि जालोर मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए इस केस के आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here