‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने खूब बहाया पसीना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के पहले चरण के ब्लाक स्तरीय खेल मुकालबों के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने खूब पसीना बहाया। ब्लाक तलवाड़ा के गांव भवनौर में खेल मुकाबलों की शुरुआत जिला खेल अधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह ने करवाई। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब केवल ब्लॉक स्तर के छह खेल वॉलीबॉल, एथलैटिक्स, फ़ुटबाल, कबड्डी नेशनल स्टाइल, खो-खो और रस्साकसी  को छोडक़र बाकी 22 खेलों के जि़ला और राज्य स्तर के मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख़ 8 सितंबर तक बढ़ाई गई है।   

Advertisements

                           
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जि़ला स्तर के मुकाबले 12 से 22 सितंबर और राज्य स्तर के मुकाबले 10 से 21 अक्तूबर तक करवाए जा रहे हैं। जि़ला और राज्य स्तर के मुकाबलों के लिए इच्छुक खिलाड़ी वेबसाईट www.punjabkhedmela2022.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और जिन खिलाडिय़ों को कोई दिक्कत आती है, वह खेल विभाग के दफ़्तरों में जाकर खेल अधिकारियों की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ब्लाक स्तरीय परिणामों की जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ब्लाक तलवाड़ा में वालीबाल मुकाबले में अंडर-14 में सरकारी मिडिल स्कूल संधाणी विजयी रहा। कबड्डी अंडर-14 लडक़ों के मुकाबलों में रामगढ़ व अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में तलवाड़ा सैक्टर-1 विजयी रहा। अंडर-21 कबड्डी लडक़ों के मुकाबलों में राणा क्लब, अंडर-21 में भंबोताड़ विजयी रहा। इसके अलावा एथलैटिक्स अंडर-14 के 600 मीटर रेस, 200 मीटर रेस,  अंडर-17 के 400 मीटर रेस, 800 मीटर रेस व अंडर-21 के 400 मीटर रेस व 800 मीटर रेस के मुकाबले हुए।


ब्लाक टांडा में कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर-14 लड़कियों में सरकारी मिडिल स्कूल बैंस अवान पहले व सरकारी हाई स्कूल जाजा दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल मियाणी पहले व सरकारी हाई स्कूल जाजा दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह लडक़ों के अंडर-17 मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल मसीतपाल पहले व गुरु नानक मिशन स्कूल झांवा दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल मसीतपाल पहले व सरकारी हाई स्कूल हरसीपिंड दूसरे स्थान पर रहा। फुटबाल अंडर-21 से 40 लडक़ों के मुकाबलों में बाबा दीप सिंह क्लब खुणखुणकलां पहले व चढ़दीकला स्पोर्टस क्लब टांडा दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-21 लडक़ों के मुकाबलों में फतेह अकादमी टांडा पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डा विजेता रहा। अंडर-21 लांग जंप लडक़ों के मुकाबलों में जोबनप्रीत सिंह पहले, यशजीत सिंह दूसरे व अभिषेक तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-21 लड़कियों के मुकाबलों में निशा पहले, हरमनप्रीत दूसरे, गुरशरणप्रीत तीसरे स्थान पर रही। अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में अजीत पहले, सिमरन दूसरे व अर्जुन तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लड़कियों के मुकाबलों में सिमरन पहले, हरमनप्रीत दूसरे व पूजा तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 लडक़ों के मुकाबलों में परमवीर पहले, जशन  दूसरे व रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 लांग जंप मुकाबलों में राजपुर की परमिंदर कौर पहले, डिप्स टांडा की संगीता दूसरे व सरकारी स्कूल नरियाल की आशा तीसरे स्थान  पर रही।


ब्लाक- होशियारपुर-2 वालीबाल अंडर-14 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अत्तोवाल विजेता रहा। अंडर-17 लडक़े में जी.एम.ए. सिटी पब्लिक स्कूल लडक़े पहले, रयात-बाहरा  स्कूल दूसरे व एस.डी. सिटी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वालीबाल-अंडर-21 लडक़े में गांव ढक्कोवाल पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिपलांवाला दूसरे व एस.डी. सिटी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वालीबाल अंडर-17 लड़कियों में जी.एम.ए. सिटी पब्लिक स्कूल विजेता रहा। खो-खो अंडर-14 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारु नंगल पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खडक़ां दूसरे जबकि लड़कियों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खडक़ां पहले व रयात-बाहरा इंटरनेशनल स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो अंडर-21 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारु नंगल पहले व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खडक़ां दूसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारु नंगल पहले व खडक़ां दूसरे स्थान पर रहा।

खो-खो अंडर-17 लड़कियों के मुकाबलों में नारु नंगल पहले, खडक़ां दूसरे स्थान पर रहा। लडक़ों के मुकाबलों में खडक़ां पहले व अजड़ाम दूसरे स्थान पर रहा। रस्साकसी अंडर-14 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजरावर पहले स्थान रहा जबकि अंडर-17 लड़कियों के मुकाबलों में महिलांवाली पहले व रयात-बाहरा स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। रस्साकसी अंडर-21 लडक़ों में रयात-बाहरा पहले व नसराला स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लडक़ों में रयात-बाहरा पहले, नसराला स्कूल दूसरे व एस.डी. सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल तीसरे स्थान पर रहा। कबड्डी सर्कल अंडर-21 लडक़ों में राजपुर भाईया स्कूल विजयी रहा। कबड्डी सर्कल अंडर-14 लडक़े में सरकारी हाई स्कूल साहरी पहले व  सरकारी स्कूल डाडा  दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी स्कूल अत्तोवाल पहले, सरकारी स्कूल नसराला दूसरे व सरकारी हाई स्कूल साहरी तीसरे स्थान पर रहा।


ब्लाक मुकेरियां रस्साकसी अंडर-14 लड़कियों के मुकाबलों में सरकारी स्कूल बहिबलमंझ पहले व टांडा राम सहाए दूसरे स्थान प रहा जबकि लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी स्कूल टांडा राम सहाए पहले व बहिबल मंझ दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लड़कियों के मुकाबलों में बहिबलमंझ विजयी रहा जबकि लडक़ों के मुकाबलों में बहिबल मंझ पहले व टांडा राम सहाए दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-21 लड़कियों में टांडा राम सहाए विजेता रहा जबकि लडक़ों में भी टांडा राम सहाए विजेता रहा। वालीबाल अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरसामानसर व महिताबपुर फाईनल में पहुंचे। अंडर-21 लडक़ों में गुरुनानक क्लब मुकेरियां व ठाकुर क्लब फाईनल में पहुंचे।


ब्लाक गढ़शंकर में रस्साकसी अंडर-14 लड़कियों में सरकारी स्कूल रामपुर बिलड़ो विजेता रहा। अंडर-17 लड़कियों में सरकारी स्कूल पोसी विजेता रहा। कबड्डी अंडर-14 सरकारी स्कूल गढ़शंकर, अंडर-17 में गुरबिशनपुरी व अंडर-21 में बीनेवाल विजेता रहा। अंडर-17 फुटबाल लडक़ों में डी.पी.एस. पारोवाल, अंडर-17 लडक़ों में सरकारी स्कूल मजारा ढिंगरियां, अंडर-14 फुटबाल लडक़ों में डी.पी.एस पारोवाल व फुटबाल अंडर- 21 में सरकारी स्कूल धमाई विजेता रहा है। वालीबाल अंडर-17 में दोआबा पब्लिक स्कूल, अंडर-21 से 40 में कालेवाल व अंडर-21 में बीनेवाल विजेता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here