युवाओं को उनकी संस्कृति से जोडक़र उनकी ऊर्जा को देश हित के कार्य में लगाना जरुरी: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मौजूदा समय में युवाओं को उनकी संस्कृति से जोडक़र उनकी ऊर्जा को देश हित के कार्य में लगाना बहुत जरुरी है और इस कार्य में नेहरु युवा केंद्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वे आज एस.डी. कालेज होशियारपुर में नेहरु युवा केंद्र की ओर से करवाए गए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर श्री सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी, कालेज प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती हेमा शर्मा भृगु शा ी व जिला यूथ कोआर्डिनेटर श्री राकेश कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर पेटिंग, मौलिक काव्य रचना, फोटोग्राफी, भाषण, युवा संवाद व सांस्कृतिक नृत्य आदि मुकाबले करवाए गए।

Advertisements


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र युवाओं को आत्म निर्भर बनाने, उन्हें अलग-अलग सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने व उनके सर्वांगीण विकास को लेकर काफी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस दौरान युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों, शिक्षा व जीवन कौशल से संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि होशियारपुर को साफ सुथरा व सुंदर शहर बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में होशियारपुर को मॉडल शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा।


इस दौरान सनातन धर्म कालेज व सनातन धर्म कालेजिएट पंडित अमृत आनंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एन.एस.एस, एन.सी.सी, युवक सेवाएं, रैड रिबन क्लब, एक भारत -श्रेष्ठ भारत, भाषा व साहित्य क्लब से संबंधित विद्यार्थियों के साथ-साथ शहर के अन्य युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क अधिकारी श्री हरदेव सिंह आसी, समाज सेवी श्री हरजिंदर सिंह हरगढिय़ा, नाटककार व निर्देशक श्री अशोक पुरी, साइकिलिस्ट श्री मुनीष नजर को उनके समाज कल्याण के कार्यों के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इसके साथ अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें मौलिक काव्य लेखन मुकाबलों में कोमल, अग्रिमा व परिशवरी गुप्ता ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण मुकाबलों में ब्यूटी कुमारी, बबलीन व सुहानी शर्मा ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। फोटोग्राफी में ईशा, नमन, जसकिरन कौर ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, पेटिंग मुकाबलों में वसुधा, दिव्यांशु व आकांक्षा ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। युवा संवाद मुकाबलों में तान्या, प्रिया, राधिका भारद्वाज व प्रभा ने पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक प्रोग्राम के अंतर्गत एस.डी. कालेज होशियारपुर की गिद्दा टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।  


इस मौके पर कालेज प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष श्री चतुर भूषण जोशी, सचिव श्री गोपाल शर्मा, कैशियर नैशनल अवार्डी श्री प्रमोद शर्मा, कार्यकारी प्रिंसिपल प्रो. प्रशांत सेठी, एस.डी. कालेजिएट स्कूल की प्रिंसिपल डा. राधिका रतन, विजय राणा, पूर्व पार्षद के. एस. हुंदल, प्रो. मंजीत, प्रो. मेघा, प्रो. ईशा, डा. गुरचरन सिंह, प्रो. डिंपल, प्रो. मोनिका कंवर, प्रो. विपन कुमार. डा. मोनिका, प्रो. प्रभकिरन, प्रो. ज्योति बाला, प्रो. हरजोत कौर, डा. कवंरदीप सिंह धालीवाल, प्रो. परमवीर सिंह, प्रो. नेहा गिल, प्रो. गुरप्रीत कौर, लेक्चरार नेहा, जैसमीन, नरिंदर कुमार, गुरप्रीत के अलावा कालेज का अन्य स्टाफ भी मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here