श्री वैष्णो धाम होशियारपुर में छठ पूजा श्रद्धा भाव से संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव । छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाने वाला, सूर्य उपासना का अनुपम लोक पर्व, मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाने वाला यह अनुपम त्यौहार है। वैदिक काल से चला आ रहा यह पर्व बिहार की संस्कृति बन चुका है। छठ पूजा सूर्य, प्रकृति, जल, वायु और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है। कठोर अनुष्ठान वाले इस त्यौहार में पवित्र स्नान, उपवास, पीने के पानी से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़े होना, और अर्घ्य देना, शामिल है।

Advertisements

छोटी काशी के नाम से विख्यात होशियारपुर के श्री वैष्णो धाम, मैया जी असीं नौकर तेरे, स्थान पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस व्रत को बड़े ही श्रद्धा भाव से पूर्ण किया। मंदिर में निर्मित बाणगंगा में श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर 2 दिन पानी में खड़े होकर छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया। वैष्णो धाम मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों की पूजा अर्चना संबंधी उचित प्रबंध किए गए थे। इस मौके अन्य के अलावा प्रधान श्यामलाल, सचिव विजय कश्यप, कोषाध्यक्ष कुल दीपक मल्होत्रा, राकेश भार्गव, मुकेश गुप्ता, अश्विनी शर्मा, देवेंद्र पाल, हरि सिंह, सुरेंद्र शर्मा, सुमेश एवं कपिल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here