खून दान सबसे महान दान: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि  डॉ. बी. आर अंबेडकर वेलफेयर एंड ब्लड डोनर्स क्लब कड़ीआना की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दिनकर कपिला ने अपने स्वर्गीय पिता प्रेमपाल की याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करवाया। जिसमें उन्होंने खुद भी ब्लड डोनेट किया साथ में उनके साथ राजीव सैनी ने भी ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेशन कैंप में अन्य गणमान्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गेंद, यशपाल शर्मा,संजू अरोड़ा  मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

Advertisements

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि खून दान एक महान दान है जबकि रक्त का दान किसी को नया जीवन दे सकता है, याद रहे रक्त का कोई विकल्प नहीं है रक्त की कमी को रक्तदान के साथ ही पूरा किया जा सकता है। वहीं आगे सूद ने कहा आप महान बनने या कहलाने के लिए खूब धन दान करते हैं। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा बनाने के लिए श्रम-दान करते हैं, परंतु यह दान किसी को कुछ देर का सुख दे सकते हैं। जबकि रक्त का दान किसी को नया जीवन दे सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here