मान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में बेहतर ढांचा स्थापित करने के लिए जारी की करोड़ों की ग्रांट


चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में बेहतर ढांचा स्थापित करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुये सरकारी स्कूलों में खऱाब पड़ीं वस्तुओं की जगह नयी वस्तुओं की खरीद के लिए 45.66 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। यह जानकारी पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की तरफ से दी गई। स. बैंस ने बताया कि यह राशि राज्य के सरकारी एलिमेंट्री (प्राइमार और मिडल) और हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों को जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस राशि से स्कूलों में खऱाब हो चुके साजो-समान की जगह पर नये साजो-समान की खरीद की जानी है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके इलावा खेल का साजो-समान, प्रयोगशाला के उपकरण और अपेक्षित टीचिंग सहायक सामग्री की खरीद की जा सकती है। इसके साथ ही इस राशि का प्रयोग बुनियादी ढांचे जिनमें क्लास रूम, पुस्तकालय, लैब, शौचालय और अन्य की देखभाल करना भी शामिल है। स. बैंस ने बताया कि हर स्कूल के लिए यह भी निश्चित किया गया है कि इस स्कीम के अधीन प्राप्त राशि में से 10 प्रतिशत राशि स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों पर ख़र्च करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भगवंत मान पंजाब के सरकारी स्कूलों को सही मायनों में शिक्षा केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए वचनबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here