सरबत दा भला ट्रस्ट की टीम ने बजराबर स्कूल का किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट :राकेश भार्गव। विश्व के महान दानी डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय द्वारा संचालित सरबत दा भला ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई के सदस्यों ने आज्ञा पाल सिंह साहनी के योग्य मार्गदर्शन में इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम सिंह रंधावा के नेतृत्व में सरकारी हाई स्कूल बजराबर का दौरा किया। टीम ने स्कूल प्रबंधन को देखकर हेडमिस्ट्रेस कमलजीत कौर के साथ वाकी अध्यापक वर्ग को भी बधाई दी। कंप्यूटर लैब को बहुत ही सुसज्जित व्यवस्था में देखकर मैडम तरनजीत कौर की सराहना करते हुए बलराम सिंह रंधावा ने कहा कि जहां गुरु अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं, वहां के शिष्य भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह सजग रहते हैं। स्कूल में पानी की समस्या को ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मौके पर ही वित्तीय सहायता देकर हल किया गया।

Advertisements

ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा स्कूल की पुस्तिका  ‘फुलवारी’ का भी विमोचन किया गया। इस मौके अन्य के अलावा जगमीत सिंह सेठी, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्र धूर, पुरशोत्तम सैनी, मनजीत सिंह जंडा, राकेश भार्गव, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा, राजकुमार, दीपक कुमार, केवल कृष्ण, शमिंन्द्र जीत कौर, प्रीती कैला, मीनू शर्मा, नवजोत कौर एवं तरनजीत कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here