आशीर्वाद पोर्टल के माध्यम से ‘आशीर्वाद योजना’ का लाभ उठा सकेंगे लाभपात्री

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। लाभपात्रियों की सुविधा के लिए आशीर्वाद योजना के तहत आर्थिक सहायता के लाभ के लिए आशीर्वाद पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसके द्वारा लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक पोर्टल https://ashirwad.punjab.gov.in// लान्च किया है, जिससे लाभार्थियों का काफी समय बचेगा। उन्होंने कहा कि आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आशीर्वाद योजना का लाभ लेने से ऑफलाइन आवेदन जमा करने में आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं का हल होगा।
जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी ने आशीर्वाद पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि आवेदक 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकता है और 1 जनवरी 2023 से केवल ऑनलाइन आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here