रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, जरुर करें रक्तदान: कोमल मित्तल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि इस दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इस लिए सभी अपने जीवन में रक्तदान जरुर करें क्योंकि आपकी ओर से दान किया गया रक्त किसी अमूल्य जिंदगी को बचा सकता है। वे आज आई.के गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के होशियारपुर कैंपस में युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर व पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से करवाए गए रक्तदान कैंप व रैड रिबन क्लबों के जिला स्तरीय मुकाबलों की शुरुआत करवाने के दौरान नौजवानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर प्रीत कोहली व संस्था के डायरेक्टर प्रो. आशीष अरोड़ा भी मौजूद थे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने करवाई युवक सेवाएं विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय रक्तदान कैंप व रैड रिबन क्लबों के जिला स्तरीय मुकाबलों की शुरुआत

डिप्टी कमिश्नर ने विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे समागम हमें जागरुक करते हैं और जागरुकता ही उज्जवल भविष्य की चाभी है। जिला स्तरीय मुकाबलों में सबसे पहले पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए, जिसका विषय एड्स जागरुकता, टी.बी. जागरुकता, नशा जागरुकता व रक्तदान के प्रति जागरुकता था। इन मुकाबलों में विजेताओं को प्रति टीम मोमेंटों व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इन मुकाबलों में पहले स्थान रुकसाना, दूसरे स्थान पर हर्षदीप व तीसरे स्थान पर नवप्रीत सिंह रहे। स्लोगन राइटिंग में हरकीन कौर पहले, प्रिया दूसरे व संजना तीसरे स्थान पर रही।

निर्णायक की भूमिका कैंपस के मकैनिकल विभाग के डा. अमित हांडा व जी.जी.एस.डी. कालेज हरियाना की डा. फूला रानी व मंदीप कौर व स्टेज सचिव की भूमिका डा. कुलविंदर सिंह ने निभाई। इस मौक पर डा. कुलविंदर सिंह, हरप्रीत कौर, सुखविंदर सिंह, डा. रंजना, डिप्टी रजिस्ट्रार गगनजोत सिंह, डा. सुनील माहला, डा. बृजेश बकरिया, डा. अमित हांडा, डा. रिंकू वालिया, तरसेम शर्मा, रजिंदर कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here