मान सरकार की निवेकली पहल, विरासती अवशेष को साफ़ करने वाला फ़िरोज़पुर बना पंजाब का पहला ज़िला: डॉ. निज्जर

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़- सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि विरासती अवशेष को साफ़ करने वाला फ़िरोज़पुर पंजाब का पहला ज़िला बना है। जिसने 7911 मीट्रिक टन विरासती अवशेष की सफ़ाई की है। इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि फ़िरोज़पुर, ज़ीरा, गुरूहरसाए, तलवंडी भाई, मल्लांवाला, मुद्दकी, मक्खू और ममदोट समेत 8 शहरी स्थानीय इकाईयों ( यू. एल. बीज़) वाले ज़िला फ़िरोज़पुर ने अपने विरासती अवशेष को साफ़ करने का लक्ष्य मुकम्मल कर लिया है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. निज्जर ने बताया कि अब रोज़ाना अवशेष को एम. आर. एफ. और कम्पोस्ट पिटस में भेजा जा रहा है जिससे इसकी रीसाइक्लिंग की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि रोज़ाना डोर टू डोर 85 प्रतिशत अवशेष को अलग-अलग प्राप्त किया जाता है, शेष बचे मिश्रित अवशेष को रोज़ाना अलग-अलग करके उसी दिन इसका निपटारा किया जाता है।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने बताया कि अब 100 प्रतिशत अवशेष को घर-घर जाकर अलग-अलग प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का स्वप्न है कि राज्य निवासियों को साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाया जाये। इस दिशा की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए पंजाब सरकार ने इसकी शुरुआत फ़िरोज़पुर जिले से की है, अब और भी जिलों में इस मुहिम को आगे लेजाया जायेगा जिससे राज्य को साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित बनाया जा सके। मंत्री ने बताया कि यह काम स्थानीय निकाय विभाग के प्रबंधकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से ही संभव हो सका है। इसलिए उन्होंने विभाग के प्रबंधकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
—- 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here