आम आदमी पार्टी के नेता बिना इंजन की गाड़ी की तरह कार्य कर रहे: अवि राजपूत  

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया: हैरीटेज सिटी कपूरथला से होकर जालंधर जाने वाले बाईपास पर चौराहे पर ट्रैफिक लाइटें न लगाए जाने के कारण हादसे होने का खतरा मंडरा रहा है।कपूरथला से जालंधर आने जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग रोजाना हजारों लोग करते है और यहां बच्चो का स्कूल भी है लेकिन मार्ग पर कोई टै्रफिक लाइट नहीं है जिसके कारण यहां सुबह व शाम को यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाती है।जिससे कई बार हादसे होकर लोगों की जान तक चली गई है।

Advertisements

इस मार्ग से रोजाना हजारो लोग आते जाते है जो कि मार्ग पर लाइटें न होने से अक्सर जाम में फंस जाते है।मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के हल्का सेवादार अवि राजपूत ने नगर निगम प्रसाशन और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरिटेज सिटी कपूरथला में नगर निगम कमिश्नर और मेयर के आपसी क्रेडिट वार में जिले की जनता परेशान हो रही है।उन्होंने कहा कि शहर में जहां लोगो को ट्रैफिक लाइटों की जरुरत है वहां पर लाइटें लगाने पर ध्यान नहीं देकर नगर निगम प्रसाशन ने शहर में अलग अलग जगहों पर बिना सिस्टम बनाये लाइटें लगा कर लोगो को परेशानी में डाल दिया है।जिसके कारण वाहन चालक जाम में फंस रहे है।अवि राजपूत ने कहा किजालंधर बाईपास चौक पर ट्रैफिक लाइट न होने से हादसे होने का खतरा रहता है।रोज यहां से हजारों वाहनों का आवागमन रहता है।

लोगों को हादसे का अंदेशा है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन इस और ध्यान न देकर लोगो की कीमती जानो से खिलवाड़ कर रहा है।ऐसे में चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पिछले दिनों कई चौराहों पर ट्रैफिक लाइट को लगाया गया,लेकिन इससे लोगो को कोई सुविधा तो कया मिलनी थी उल्टा परेशानिओ का सामना करना पद रहा है।अवि राजपूत ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण लंबे समय से लोग जूझ रहे हैं।यहां पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।कई लोग यहां घायल हो चुके हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है।यातायात पुलिस केवल वाहनों की आरसी और हेलमेट की जांच करने तक ही सीमित है। सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी जाती है,लेकिन वर्षों से इस मार्ग पर  ट्रैफिक लाइट लगाने कि और ध्यान नहीं दिया गया जो इस अभियान की पोल खोल रही है।जिला मुख्यालय के अलग अलग चोराहो पर 28 लाख की लागत से ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए।

लेकिन इतनी राशि खर्च के बाद भी कुछ लाभ नहीं हुआ है।उन्होंने कि यहां से हर दिन प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन भी रहता है।इसके बावजूद इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।अवि राजपुर ने कहा कि हलके में आम आदमी पार्टी के नेता बिना इंजन की गाड़ी की तरह कार्य कर रहे है,जो शहर की मुख्य समस्याओ पर ध्यान न देते हुए सरकारी कामो में दखलंदाजी कर अखबार में फोकी बयानबाजी के इलावा कुछ नहीं कर रहे।उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे 28 लाख की लागत से ट्रैफिक सिग्नल लगा कर जनता को परेशानी में डाला गया लेकिन जहां ट्रैफिक लाइटें बेहद ज़्यादा जरुरी है वहां नहीं लगाई गई।उन्होंने कहा कि जालंधर बाईपास मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है लेकिन विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है।उन्होंने कहा कि वह इस मामले में शीघ्र ही संबधित अधिकारों से मिल कर पेश आ रही दिक्कत का हल करवाने और यहां पर ट्रैफिक लाइटें लगाने के लिए मांग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here