विधायक रमन अरोड़ा का नकली पी.ए. काबू,फर्जी कॉल करके लोगों को करता था ब्लैकमेल

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर पुलिस ने विधायक रमन अरोड़ा के नकली पीए को काबू करके सफलता हासिल की है जोकि लोगों को कॉल कर पैसे की उगाही कर रहा था। पुलिस अधिकारीयों ने आज जालंधर के थाना नंबर 4 में प्रैसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया की उनको विधायक रमन अरोड़ा की तरफ से शिकायत मिली थी की कोई उनका नकली पीए बनकर पैसों कि लगातार उगाही कर रहा है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामला नंबर 3, साल 2023 थाना नंबर 4 में दर्ज की और इस मामले में अपनी आई टी सेल की टीम के माध्यम से तफ्तीश शुरू कर दी। इस दौरान एसीपी सेंट्रल ने मीडिया को बताया की आरोपी को मोहाली के फेज नंबर 7 से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान पलींदार सिंह पुत्र बलदेव सिंह के रूप में हुई है। एसीपी के मुताबिक यह व्यक्ति बहुत ही पढ़ा लिखा है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले जिनमें संगरुर, मुक्तसर साहिब और जालंधर में दर्ज हैं।
उक्त व्यक्ति 22 दिसंबर को मुक्तसर जेल से रिहा हुआ था और उसी ठगी के काम को जारी रखते हुए मॉल रोड बठिंडा से एक सिम खरीदा और उसने उसी नंबर से जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा का पीए बनकर ठगी करने के काम को अंजाम देना शुरू कर दिया और लोगों से यह उनके काम को करवाने की गारंटी देते हुए हुए लोगों से पैसे ब्लैकमेलिंग के रूप में लेता था। फि़लहाल इस व्यक्ति के खिलाफ आगे की करवाई की जा रही है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here