भाषा विभाग कार्यालय में त्रैमासिक मैगजीन ‘चिराग’ का 118वां अंक लोकार्पण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): साहित्य के माध्यम से समाज में संवेदना पैदा करने के लिए पंजाब साहित्य पत्रकारी में पिछले तीन दशकों से लगातार साहित्यक धाक जमाने वाला त्रैमासिक मैगजीन ‘चिराग’ का 118वां अंक भाषा विभाग कार्यालय में लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बातचीत करते हुए मैगजीन के संपादक डा. कर्मजीत सिंह व खोल अधिकारी व संपादकीय मंडल के सदस्य डा. जसवंत राय ने बताया कि नए वर्ष में एक बार कवि पीरयादा सज्जद हामिद शाह, महिंदर सिंह दीवाना, इंदरजीत चुगावां, जगदीप सिद्धू, डा. संदीप शर्मा, कहानीकार सरघी, रमनदीप विर्क, परमजीत कौर देओल, लेखक दलजीत कौर जौहल, डा. मीत खटड़ा, डा. रविंदर गासो व खास तौर पर गायक सिद्धू मुसेवाला व शिव इंदर सिंह द्वारा लिखे बहुत भावपूर्ण लेख शामिल हैं।

Advertisements

इसके अलावा और बहुत कुछ साहित्यक व सामाजिक सरोकारों से जुड़ा पडऩे को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह मैगजीन या पंजाबी के अलावा अन्य भाषाओं के मैगजीन पढऩे वाले पाठकों व साहित्य प्रेमियों के लिए इस लिए भी जरुरी हैं क्योंकि  एक मैगजीन में बहुत सारे लेखकों व किताबों का मसौदा एकसाथ पढऩे को मिल जाता है। समकाली दौर में लिखे जा रहे साहित्य से संतुष्टि जाहिर करते लोकार्पण कर रहे लेखों में गंभीर चर्चा हुई। इस मौके पर शायर मदन वीरा, जसबीर सिंह धीमान, कहानीकार तृप्ता के. सिंह व सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here