श्री गुरु रविदास जी के 647वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुलावाड़ी में एक कार्यक्रम किया गया आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): यहां श्री गुरु रविदास जी के 647वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में  दरबार बाबा फरीद, बुलावाड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जीत साजन द्वारा लिखित व गाये गये भक्ति गीत ’’धन गुरु रविदास जी’’ का लोक अर्पण श्री ग्रेसा फिल्म की ओर से किया गया। इस अवसर पर संत बाबा रोशन सिंह जी कि साथ समाज सेवी हरजिंदर असंह ओबराये, रिटायर्ड एस.एम.ओ. अमरजीत सिंह, रिटायर्ड इंस्पैक्टर रमेश कुमार तथा अशोक पुरी विशेष तौर पर उपस्थित हुये। 

Advertisements

भगती गीत ’’धन गुरु रविदास जी’’ में गीतकार ने थोड़े शब्दों में ही गुरु महाराज की महिमा का गुणगान किया है जिसका संगीत सुनील बाबा, फोटोग्राफी सौरभ विरदी, मेकअप शिव सहोता तथा संपादन कुमार सुरजीत ने किया है। इसके निर्देशक अशोक पुरी ने बताया कि होशियारपुर में संगीत की रिकार्डिंग के चल रहे 10 के करीब स्टूडियो संगीत संसार में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इस अवसर पर संत बाबा रेशम सिंह जी ने इस भक्ति गीत में योगदान देने वाले सभी कलाकारों को अपना आर्शीवाद दिया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दरबार बाबा फरीद जी की ओर से स. इन्द्रजीत सिंह, कलाकार व निर्देशक विक्रम चंदेल, हरदीप सिंह, ए.एस.आई बलजिंदर सिंह, रछपाल सिंह कंधाला, ए.एस.आई. निर्मल सिंह, सुनीता देवी , जसविंदर कौर, सुनील शीला, रमेश कुमार तथा अशोक पुरी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में भक्ति गीत ’’धन गुरु रविदास जी’’ को संत बाबा रौशन सिंह, एस.एम.ओ. रिटायर्ड अमरजीत सिंह, निर्देशक अशोक पुरी, संगीतकार सुनील बाबा गायक जीत साजन तथा  हरजिंदर सिंह ओबराये ने रिलीज किया। इस अवसर पर ओबराये ने गायक जीत साजन व निर्देशक अशोक पुरी को इस भक्ति गीत गायन के लिए मुबारकबाद दी तथा कहा कि  इस भौतिकतावादी युग में  भक्ति के बिना इंसान का जीवन अधूरा है । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here