सरकारी स्कूल पिपलांवाला में 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट होशियारपुर ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 30 जनवरी 2023 को सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल पिपलांवाला होशियारपुर में 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए ’’युवाओं के लिए सहकारिता के माध्यम से आय सृजन’’ पर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। अनिल कुमार लांबा, जिला प्रोजेक्ट अधिकारी एन.सी.यू.आई होशियारपुर ने छात्रों को सहकारी क्षेत्र, एन.सी.यू.आई. महिला सशक्तिकरण योजना, सहकारी क्षेत्र में युवाओं की भूमिका, सोशल मीडिया, एन.सी.यू.आई. (एच.ए.ए.टी) और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के बारे में बताया।

Advertisements

अश्विनी कुमार सी.ई.आई और गुरिंदर सिंह एफ.जी.आई ने भी छात्रों को सहकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। हरजिंदर कौर प्रिंसिपल, गुरप्रीत कौर लेक्चरार (कैमिस्ट्री), गुरप्रताप सिंह (वाईस प्रिंसिपल), गुरप्रीत सिंह धामी (सामाजिक कार्यकर्ता) और वरिंदर कुमार सचिव पिल्लांवाला एम.पी.सी.एस.एस लिमिटेड ने सहकारी क्षेत्र के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए एन.सी.यू.आई, प्रोजेक्ट होशियारपुर की सराहना की। इस कार्यक्रम में 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here