पिपलांवाला की टीम ने जीता 19वां कवरजीत कमल यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायिटी की तरफ से प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अगुवाई में 19वां कवरजीत सिंह कमल यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट खालसा सीनियर सैकंडरी स्कूल, खवासपुरहीरां की ग्राउंड मोहल्ला कीर्ति नगर में करवाया गया। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचीं 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामैंट का फाइनल मैंच वार्ड नं.16 और पिपलांवाला के बीच खेला गया। जिसमें बढ़िया खेल प्रदर्शन करते हुए पिपलांवाला टीम ने जीत प्राप्त कर टूर्नामैंट अपने नाम किया। विजेता टीम को 11,000 रुपए तथा  उपविजेता टीम को 5100 रुपए और चमचमाती ट्राफियों के साथ सम्मानित किया गया। कुलदीप धामी ने बताया कि टूर्नामैंट में बैस्ट बैटस्मैन दीपू वार्ड नं.16, बैस्ट बालर मनी सिद्धू पिपलांवाला व मैन आफ दी सीरीस शेरू टैहा के नाम रहा। कैमैंटरी की भूमिका धोनी चक्कगुजरामं ने बाखूबी निभाई। इस मौके पर एचडीसीए के सचिव व भाजपा नेता डा. रमन घई ने पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 साल से लगातर सोसायटी द्वारा कमल की याद में क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया जाना अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए जहां सोसायटी बधाई की पात्र है वहीं बिछड़ों की याद को ताजा रखना भी प्रेरणादायक है। इस मौके पर मेहमानों का स्वागत करते हुए कुलदीप धामी ने टूर्नामैंट के आयोजन एवं सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी सहयोगियों एवं मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अपने बिछड़े साथी की याद को खेल टूर्नामैंट के माध्यम से बनाए रखने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर जगीर सिंह समाजसेवी, प्यारा सिंह समाजसेवी, वार्ड पार्षद जसवंत राय काला, संजय सिंह जिला प्रधान यूथ आम आदमी पार्टी, कमल पट्टी, जसवीर सिंह काका, सतवंत कौर, राकेश भाटिया, दलजीत सिंह, मुनीश पाल, प्रगट राम, राम जशपाल, अशीश सोनू, दलवीर निझर, तरनजीत सिंह, परशोत्तम चगरां व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here