गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। ब्राहमण सभा गढ़शंकर द्वारा गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुक्कड़ मजारा के सहयोग से श्री गुरू तेग बहदार जी को समर्पित गढ़शंकर शहर में लगाए जा रहे तेरह मुफत मैडीकल कैंपो के तहत दूसरा मैडिकल कैंप राजपूत भवन गढ़शंकर में लगाया गया। जिसमें राजपूत सभा ने अहम सहयोग डाला। उक्त मुफ्त मैडीकल कैंप का उदघाटन समाज सेवी सेवानिवृत कैप्टन राघो सिंह ने किया। जिसमे 100 से अधिक मरीजों का गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुकड़ मजारा के डाकटरों ने चैकअप कर मुफ्त दवाईयां वितरित की।
ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषन शैरी ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादर जी को समर्पित शहर में 13 मुफ्त मैडीकल कैंप लगाकर हर घर तक सेहत सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज दूसरा कैंप था, इसके बाद तीसरा कैंप नंगल रोड़ पर स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर के परिसर में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन मैडीकल कैंपों के जरिये जो व्यक्ति अपना ईलाज करवाने के असर्मथ हैं उनका इलाज पहल के अधार पर किया जाता है।
उन्होंने गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुकड़ मजारा का अभार प्रकट करते हुए कहा कि यह अस्पताल इलाके में समाज सेवा के महान कार्य करके तथा लोगों का मुफत ईलाज उनके घर के निकट पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो रहा है जो सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर राणा उदय भान चंद्र, राणा जगमोहन सिंह, वरिंद्र राणा, दविंद्र सिंह, भुपिंद्र सिंह, दविंद्र सिंह, शिव देव, जे.पी. सिंह, राणा गुरजीत सिंह, वरिंद्र सिंह, रजिंद्र सिंह, गौतम शौरी, अजय अग्रिहोत्री, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा, शशि महंत, बलवीर सिंह बैंस आदि मौजूद थे।