कनाडा संसद सदस्य चहल ने अमृत सागर मित्तल और डा. राज से व्यापार व अन्य मुद्दों पर की बात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कनाडा न केवल बड़ी संख्या में भारतीयों (लगभग 1.5 मिलियन) का घर है, बल्कि विशेष रूप से पंजाबियों का भी घर है। पंजाबी को कनाडा की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाकर वहां रहने वाले पंजाबियों को कनाडा द्वारा दी गई मान्यता की हम बहुत सराहना करते हैं। यह बात डिप्टी सीएलपी नेता एवं हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने कनाडा की संसद के सदस्य जॉर्ज चहल कैलगरी स्काईव्यू और सोनालिका ट्रैक्टर्स लिमिटेड के अध्यक्ष अमृत सागर मित्तल से मुलाकात दौरान कही।

Advertisements

कनाडा द्वारा पंजाबी को तीसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा देना सराहनीय: डा. राज कुमार

श्री चहल इस समय पंजाब के दौरे पर हैं तथा उनके साथ की गई बैठक कनाडा-भारत व्यापार संबंधों और अवसरों पर चर्चा पर केंद्रित रही। इस अवसर पर श्री मित्तल ने कहा कि कनाडा जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों पर काम करना चाहिए और कनाडा तथा भारत को बहुपक्षीय मंचों पर एक साथ काम करना चाहिए। कनाडाई सांसद ने श्री मित्तल को उनके उत्कृष्ट आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि कनाडा कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस चुनौती से निपटने के लिए भी काम कर रहे हैं और दूसरे देशों की भी मदद कर रहे हैं। डा. राज ने कहा कि बैठक व्यापार और पर्यावरण के मुद्दों के लिहाज से महत्वपूर्ण थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here