नेहरू युवा केंद्र ने ’’कैच द रेन’’ प्रोग्राम के अन्तर्गत किया नुक्कड़ नाटक पेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नेहरू युवा केन्द्र के जि़ला युवा अफसर के दिशा निर्देशानुसार ’’कैच द रेन’’ प्रोग्राम के अन्तर्गत बहु-रंग कलामंच होशियारपुर के कलाकारों ने झोंपडिय़ों में नुक्कड़ नाटक ’’पहला पानी ………… ?’’ का प्रदर्शन किया गय। इस नाटक के निर्देशक तथा लेखक अशोक पूरी हैं। ’’पहला पानी ………… ?’’ नाटक में नाटककार ने पानी की महत्ता को कलाकारों के सहयोग के साथ दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एक सफल प्रयास किया है। इस में बताया गया है कि दुनियां की तीसरी जंग पानी विषय पर हो सकती है।

Advertisements

जर जोरू तथा ज़मीन के सिद्धान्त को पीछे छोड़ते हुये आज के युग 2050 तक आदमी पानी न होने के कारण आदमी को मार सकता है। इस नाटक में सूत्रधार अशोक पुरी के साथ सुचेत आदमी (जस्सी पिपलांवाला),दूसरा आदमी (जिन्दर), पि_वर्ती गायक (तरूण पुरहीरां) ने अपने अपने काम के साथ इन्साफ किया है। इस अवसर पर सूत्रधार यह बात कहने में सफल हुआ है कि हम पानी की महत्ता को महसूस करते हुये आ रही पीढिय़ों को यह अमृत जल प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here