दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से ” विलक्षण योग शिविर” 21 अप्रैल से शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। “दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान” की ओर से अपने स्वास्थ्य जाग्रति कार्यक्रम आरोग्य प्रकल्प के अंतर्गत स्थानीय भगवान परशुराम म्युनिसिपल पार्क गौतम नगर गली नं० 4 में 21 और 22 अप्रैल 2023 तक सुबह 5 बजे से 7 बजे तक होने जा रहे दो दिवसीय भव्य ” विलक्षण योग शिविर” के बारे में बताते हुए और सभी शहरवासियों को निमंत्रण देते हुए संस्थान की होशियारपुर शाखा की संयोजिका “साध्वी रुक्मणी भारती” ने बताया कि संस्थान की ओर से होने जा रहे उक्त शिविर में योग और प्रणायाम की स्वास्थ्य क्रियाओं का अभ्यास करवाने हेतु विशेष रूप से दिल्ली से श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य योगाचार्य स्वामी विज्ञानानन्द जी पधार रहे हैं। जोकि बड़े ही सहज और सुगम ढंग से सभी आयु वर्ग के लोगों को योग और प्राणायाम की यौगिक क्रियाओं का विधिवत अभ्यास करवाएंगे। साथ ही स्वामी जी द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सूत्र भी बताए जाएंगे।

Advertisements

साध्वी जी ने बताया कि यह दो दिन का शिविर पूर्णतः निःशुल्क है अर्थात इसकी कोई फीस नहीं है। अतः सभी शहरवासी सपरिवार इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेकर निरोगी जीवन प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित हैं। सभी नगरवासियों को निमंत्रण देते हुए  साध्वी रुक्मणी भारती, वसुधा भारती, मीमांसा भारती, पूनम भारती, प्रियंका भारती, सलविंदर सिंह सोनी, पवन कुमार, राजेश कुमार, डॉ.गगन चौधरी, रोहित कुमार, जतिंदर कुमार, चरणजीत सिंह व अमन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here