शिवसेना उपाध्यक्ष की दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक पर मामला दर्ज

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शर्मा। शिवसेना बाल ठाकरे के पंजाब उपाध्यक्ष की दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकेरियां पुलिस ने एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया। पुलिस को दर्ज़ शिकायत में प्रिंस कुमार कतना पुत्र सुदर्शन कुमार कतना निवासी मोहल्ला बानिया मुकेरियां ने बताया कि वह शिवसेना बाल ठाकरे का पंजाब का उपाध्यक्ष है, वह बस स्टैंड मुकेरियां के सामने प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइलों की दुकान चलाते हैं। रोजाना की तरह आज सुबह 8 उन्होंने अपनी दुकान खोली 9.15 बजे करीब वह अपनी दुकान के अंदर केबिन में बैठे हुए थे, इतने में मुख पर गमछा ओढ़े हुए एक व्यक्ति लोहे का गड़ासा हाथ में पकड़े उनकी दुकान के अंदर घुस गया और गंडासे से उन पर वार कर दिया, जो उनके बिल्कुल करीब से गुजरता हुआ केबिन में जाकर लगा, इसके बाद उनकी उस व्यक्ति से हाथापाई हो गई। उन्होंने शोर मचाया और इतने में उनके साथ दुकान पर काम करने वाले संजीव कुमार पुत्र रमेश पाल निवासी कलगीधर कॉलोनी मुकेरियां व अन्य लोग एकत्रित हो गए, जिनकी मदद से उस व्यक्ति को काबू किया। वह व्यक्ति उन्हें धमकियां देने लगा कर कहने लगा कि तुम्हें मारने के लिए निहंग बाबा लोगों ने पैसे देकर भेजा है और तुम्हारा कत्ल करना है। पकड़ गए आरोपित लडक़े को ने पूछताछ में अपना नाम शेखर चंद्र निवासी ग्राम टांडा रामसहाय और हाल निवासी मोहल्ला गुरुदेव मुकेरियां बताया। मुकेरियां पुलिस ने आरोपी को पकडक़र विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here