जब बाड़ ही खेत को खाना शुरू कर दे तो उस खेत का रखवाला भगवान ही: कर्मवीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जब बाड़ ही खेत को खाना शुरू कर दे तो उस खेत का रखवाला भगवान ही हो सकता है अर्थात कि लोगों ने पंजाब की जनता की जान माल की रक्षा करनी है अगर वही जनता के दुश्मन बनेंगे तो जनता का रखवाला भगवान ही हो सकता है। यह विचार जि़ला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने संघर्ष कमेटी की अध्यक्षता करते हुये रखे। कर्मवीर बाली ने कहा कि जिन लोगों के नशा तस्करों से सम्बंध है, जिन्होंने पंजाब के नौजवानों की जवानी नशे से समाप्त कर दी है, नशा आपूर्ति के लिये मां-बाप को पीटते हैं, उनके कत्ल हो रहे है, नशे के लिए चोरियों में भरमार हो गई है, भ्रष्टाचारी हो रही है, ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार जिस तरफ पंजाब पुलिस के आफिसरों के नाम आ रहे हैं उन पर सख्त धाराओं में पर्चे दर्ज किये जायें।

Advertisements

जो लोग ओवरडोज़ से मर रहे हैं उनके कत्ल के लिए भी इन आफिसरों को जिम्मेदार ठहराया जाये जो इन्सान की लाशों का सौदा करके अपने घर भर रहे थे। इसी तरह हर विभाग में पैसे की दौड़ लगी हुई है जिन्होंने माईनिंग को रोकना है वो माईनिंग करवाने के लिए रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमन्त्री बधाई के पात्र हैं जिन्होंने डी.आई.जी रणजीत सिंह को बर्खास्त करके उस पर कार्यवाही करके ईमानदारी को सबूत दिया है। उम्मीद है कि यह कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी। इस अवसर पर निर्मल सिंह, जगन्नाथ सिंह, उत्तम सिंह, विधा भूषण, बलविंदर कुमार, रमेश कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here