मिलजुल कर त्योहार मनाने से आपसी भाईचारे को मिलती है मजबूती: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गोल्डन स्टार सेवा मंडल माउंट व्यू कालोनी की तरफ से होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद व उनकी टीम ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उपस्थिति को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली हमारे देश का दूसरा सबसे बड़ा उत्सह है तथा रंगों का यह त्योहार हमें प्रेम और सादगी के रंगों में रंगे रहने के साथ-साथ देश की एकता और अखण्ता बनाए रखने का भी संदेश देता है।

Advertisements

गोल्डन स्टार सेवा मंडल माउंट व्यू कालोनी ने मनाया होली महोत्सव

उन्होंने कहा कि गोल्डन स्टार सेवा मंडल द्वारा संयुक्त तौर से किया गया यह आयोजन आपसी भाईचारे का संदेश देता है तथा इससे हमारी एकता और मजबूत होती है। सभी अपसी भेदभाव एवं स्वार्थों को भूलकर गुलाल और फूलों की होली खेलते हैं, जिससे आपसी प्रेम बढ़ता है। श्री गैंद ने कहा इस संस्था ने थोड़े ही समय में कालोनी में जो कार्य किए हैं वे प्रेरणास्रोत हैं, जिसके लिए संस्था के अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस मौके पर सभी ने फूलों की होली खेली गई और राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर विश्वनाथ बंटी, राकेश कपूर, हरीश गुप्ता हैप्पी, दीवान चंद, विनोद चौरसिया, गिरीश वालिया, गोविंदजीत सिंह, राजीव कुमार, प्रकाश चंद, राजेश जैन, कृष्ण लाल, मिंटू सैनी, सूरज कुमार, शशीकांत चोपड़ा, सुमन गुप्ता, उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस जोगिंदर कौर, करुणा वालिया, शालू कपूर, निमांशा गुप्ता, द्रुभ गौतम, महासचिव महिला कांग्रेस पंजाब गुरबचन कौर, कमलेश रानी, दीप भट्टी, सचिन टंडन, राजेश शर्मा, शालिनी कपूर, डॉली गौतम, नीलम, सहित बड़ी संख्या में कालोनी निवासियों ने फूलों की होली खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here