वृक्षों की कटाई से पहले बिजली विभाग से करें संपर्क: एसडीओ सतनाम सिंह

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव: पावर काम के हरयाणा स्थित कार्यालय में तैनात इंजीनियर सतनाम सिंह एस डी ओ ने आज द स्टैलर न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि वह बिजली उपभोक्ताओं की प्रत्येक समस्या को हल करने में निजी तौर पर दिलचस्पी लेते हुए, अपने स्टाफ को साथ लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरयाणा के साथ-साथ जनौड़ी उप कार्यालय भी उन्हीं के कार्य क्षेत्र में आता है। इस कार्यालय के अंतर्गत ज्यादा क्षेत्र पहाड़ी है। जहां अक्सर वृक्षों के टकराने से लाइनों में फाल्ट आ जाता है। परंतु साथ साथ कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां उपभोक्ताओं द्वारा लाइनों के नीचे वृक्ष लगाए गए हैं, या मकान आदि बना रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी भी है कि बहुत से उपभोक्ता यह मुश्किल समझते हुए अब खुद आगे आ रहे हैं और वृक्षों की कटाई करवा रहे हैं। सतनाम सिंह ने कहा कि जब भी किसी उपभोक्ता द्वारा लाइनों के आसपास वृक्षों की कटाई करनी हो तो वह अपने क्षेत्र के जेई के साथ-साथ उनसे भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने दोहराया कि किसी भी बिजली उपभोक्ता की मुश्किल सुनने के लिए वह हर क्षण तत्पर हैं। उन्होंने माना कि स्टाफ की कमी तो है, परंतु जितना भी स्टाफ उनके पास है वह पूरी लगन एवं परिश्रम से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने माना कि जनौड़ी क्षेत्र के दूर-दूर के उपभोक्ताओं को कार्यालय के कार्य हेतु उनके पास आना पड़ रहा है। जनौड़ी से संबंधित उपभोक्ताओं की कुछ मांगे उनके पास आ चुकी हैं, जिन पर कार्य शुरू किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here