डीएवी बीएड कॉलेज में ‘इम्पोर्टेंस ऑफ़ सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव (रिटायर्ड प्रिंसिपल) श्री.डी.एल.आनंद जी (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशिआरपुर में गैर सरकारी संस्था ए फोर सी, दसूया की ओर से ‘इम्पोर्टेंस ऑफ़ सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करवाया गया I जिस में दुनिया के नंबर एक ट्रेक्टर निर्माता सोनालिका ग्रुप के चेयरमैन श्री.अमृत सागर मित्तल तथा होशिआरपुर के डिप्टी कमिशनर श्रीमती कोमल मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए I उनके साथ ही डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार, जी.एन.ए. ग्रुप के डायरेक्टर सरदार कुलवीन सीहरा, एम.आर.सी. ग्रुप के डायरेक्टर राघव रंजन भी विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित हुए I

Advertisements

इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने आये हुए अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया I गैर सरकारी संस्था ए फोर सी, दसूया के प्रधान श्री संजीव कुमार ने उपस्थित अथितियों और विषय का परिचय देते हुए कहा कि इस समय विकास के लिए नए मानदंड बनाने की आवश्यकता है तांकि भावी पीढ़ी को बेहतर वातावरण प्रदान हो सके I एम.आर.सी. ग्रुप के डायरेक्टर राघव रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत एक विकासशील देश है तथा विकास के साथ साथ हमें लोगों को वातावरण के प्रति भी जागृत करना होगा I जी.एन.ए. ग्रुप के डायरेक्टर सरदार कुलवीन सीहरा ने कहा कि आज दुनिया में वही देश सफल हो सकता है जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर काम करेंगे I

प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने कहा कि सोनालिका ग्रुप अपने आप में ही एक उदाहरण है और वह देश तथा समाज के विकास में अहम् योगदान डाल रहा है I डिप्टी कमिशनर श्रीमती कोमल मित्तल ने कहा कि इस प्रकार आयोजनों के साथ समाज में जागरूकता बढ़ेगी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट सम्बन्धी जागरूकता बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशिआरपुर और गैर सरकारी संस्था ए फोर सी, दसूया की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की I

सोनालिका ग्रुप के चेयरमैन श्री अमृत सागर मित्तल ने कहा कि सही अर्थों में विकास वही होता है जिस से भावी पीढ़ी को भी लाभ हो तथा आर्थिक ,सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के सुमेल को ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट कहते हैं I अंत में सभी उपस्थित अतिथियों को सम्मानित भी किया गया I कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर कहा कि आज का अध्यापक ही ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारे समाज को जागृत कर सकता है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here