कई बीमारियों को दूर रखता है रक्तदान और बचाता है कीमती जिंदगी: लायन हरदीप

Lions-Club-Samarpan-members-donating-blodd-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर समर्पण की ओर से आई.एम.ए. बैंक में खूनदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजैक्ट चेयरमैन लायन हरदीप सिंह ने अपना ब्लड देकर इस कैंप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है और इससे कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

Advertisements

इस मौके लायन तरलोचन सिंह, जसप्रीत सिंह, उपिंदरजीत सिंह, करन राहल, तरलोचन सिंह, हरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह व अन्य ने खूनदान किया। इस खूनदान कैंप में क्लब मैंबरों तथा काफी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर लायसं क्लब के प्रधान परमिंदर सिंह बिल्ला ने खूनदान को महादान बताते हुए सभी लोगों को खूनदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा द्वारा किया गया खूनदान किसी की जिंदगी बचा सकता खूनदान करने से शारीक तंदरुस्त रहता है और खून की जांच भी समय-समय पर होती रहती है।

इस अवसर पर लायन वाईस प्रधान तरलोचन सिंह, क्लब चेयरमैन शक्ति बाली, लायन सचिव नछतर राम सुनियार, लायन कैशियर पी.सी. शर्मा, लायन एम.पी. सिद्धू, लायन मनजीत सिंह, लायन गुरविंदर, लायन अशोक कुमार, लायन उधम सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here