टूटे पुल की रेलिंग बन सकती है बड़े हादसे का कारण, लोगों ने प्रशासन से की निर्माण की मांग

हाजीपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। पिछले साल एक मिनी बस की ब्रेक खराब होने के कारण हाजीपुर से गांव सनेडॉ, सवार, आसफपुर, बडालिया को जाने वाले शाह नहर पुल की रेलिंग तोड़ दी गई थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टला था, लेकिन प्रशासन की तरफ से उस समय से तोड़ा गया पुल आज तक दोबारा रिपेयर नहीं करवाया गया। जोकि बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन दोबारा एक हादसा बचाने के लिए यह पुलस तोड़ा गया था लेकिन इस पुल का पुन: निर्माण करवाने की तरफ उनका ध्यान नहीं है जिससे जहां से आने-जाने वाले लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं।

Advertisements

इस संबंधी जब शाह नहर विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि यह पीडब्ल्यूडी का काम है। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से बात की तो उन्होंने कहा यह पुल हमने नहीं बनाया यह पुल शाह नहर के अंडर आता है तो इसकी रिपेयर भी उनकी ही बनती है दो विभागों के अंदर खींचतान होने से इस पुल पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो राजनीतिक लोग और विभागों के उच्च अधिकारी आकर एक दूसरे की ओर उंगली उठा कर खानापूर्ति करने का दायित्व निभा कर चले जाते हैं। परंतु जनता-जनार्दन को यह सभी दुख सहने पढ़ते हैं शेखा मत्ता गांव आसपुर गांव वडालिया गांव सवार गांव और जोग्याल गांव के लोगों ने संयुक्त रूप से पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों से अपील की कि इस पुल की रेलिंग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। जिससे किसी भी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here