भाजपा नेताओं ने बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर शोक जताया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गत रात्रि ओडिशा के बालासोर में हुई दुर्घटना अति दुखदाई है। जिसमें दो पैसेंजर गाडिय़ों और एक मालगाड़ी की टक्कर में 300 से अधिक कीमती जानें चली गई तथा 900 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण त्रासदी के मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए भाजपा नेताओं ने प्रार्थना की। श्री सूद ने कहा कि इस अनहोनी घटना की बारीकी से जांच होनी चाहिए तथा गलती करने वालों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।

Advertisements

मौके पर तुरंत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पहुंचने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निजी तौर पर पीडि़तों का ध्यान रखकर मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख व घायलों को 2 लाख देने की घोषणा को मानवीय कदम बताते हुए, उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जे.पी नड्डा द्वारा मृतकों के सम्मान के लिए तथा उनके प्रति दु:ख प्रकट करते हुए आज भाजपा के पूरे कार्यक्रम रद्द किए गए हैं तथा होशियारपुर में होने वाले कार्यक्रम जिनमें गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री, अश्विनी शर्मा पंजाब अध्यक्ष भाजपा को भी रद्द कर दिया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, बब्लू पुरी, कमलजीत सेतिया, अर्चना जैन, शारद सूद, यशपाल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here