सुरेश कुमार ने सनातन धर्म कुमार सभा द्वारा विभिन्न गतिविधियों के तत्वावधान में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गर्व की बात है कि श्री सनातन धर्म कुमार सभा पटियाला 111 वर्षों से सबसे पुराना गैर सरकारी संगठन है। (1912 से)। इसके तत्वावधान में, वर्तमान में 16 संस्थान समाज के लिए काम कर रहे हैं। सभा की अध्यक्षता समय-समय पर समाज के महान व्यक्तियों के नेतृत्व में हुई है और इसके लिए बहुत कुछ किया है। सुरेश कुमार, आईएएस (सेवानिवृत्त) पूर्व प्रधान मुख्य सचिव, सरकार पंजाब सरकार ने विशेष रूप से सभा के संस्थानों, विशेष रूप से एसडीकेएस बीर जी अपहज आश्रम, एसडीकेएस अग्रसैन अस्पताल, एसडीकेएस बीर जी श्मशान घाट, एसडीकेएस भवन और एसडीकेएस यादविंद्र पुराण बाल निकेतन का दौरा किया। सनातन धर्म कुमार सभा द्वारा विभिन्न गतिविधियों के तत्वावधान में निभाई जा रही भूमिका की उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सराहना की।

Advertisements

उन्होंने एसडीकेएस के अध्यक्ष बाल कृष्ण सिंगला, समर्पित टीम के सदस्यों के अलावा समाज के लिए उनके समर्पण के लिए भूमिका की भी विशेष रूप से सराहना की। साक्षी साहनी उपायुक्त ने भी विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और सभा की पहल की सराहना की। श्किरपालवीर सिंह एसडीएम दुधन साधना-सह-सहायक कमिश्नर जनरल भी मौजूद थे। इस अवसर पर सभा के सदस्यों के अलावा समाज के अनेक सामाजिक व्यक्ति जे के खोसला, राजीव बंसल, उर्मिल पुरी, देवी दयाल गोयल, संजय सिंगला, राजीव गोयल, पवन गोयल, राकेश सिंगला, संचित बंसल, श्रीमती शल्लू सिंगला, हरीश साहनी, एस के कोहर, तरसेम बंसल, एन के जैन, डॉ. महिंदर बंदलिश, राजेश अग्रवाल, संजीव गरग, विजय कुमार गोयल अभिभाषक, विजय मोहन गुप्ता, रेम बसनाल, अमरजीत सिंह कालेका, कुंदन गोगिया, अक्षय गोपाल और वीना राय मंगला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here