गांव संधवाल में कंडा लगाए जाने का लोगों का विरोध दूसरे दिन भी रहा जारी

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), शर्मा। गांव संधवाल में माइनिंग विभाग द्वारा कंडा लगाए जाने का लोगों द्वारा किया जा रहा विरोध आज  दूसरे दिन भी जारी रहा  गांव संधवाल व कुलियां लुबाणा के लोग भारी संख्या में ने एकत्रित हुए  राजनीतिक पार्टियों व किसान जत्थेबंदियों ने उन्हें समर्थन दिया और क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग अवैध रूप से चल रहे कि करैशरों का भी विरोध किया। इस मौके संबोधित करते हुए अकाली दल बादल के हल्का इंचार्ज  सरबजोत सिंह साबी ने कहा कि हल्का मुकेरियां के ब्लॉक हाजीपुर में लगते दर्जनों गांव पिछली सरकार  के समय अवैध माइनिंग के चलते पहले ही परेशान थे ।

Advertisements

आम आदमी पार्टी  ने बड़े  बड़े वायदे करके पंजाब में  सरकार बना कर अब लोगों से वादा खिलाफी कर रहे है । उन्होंने कहा कि उनके गांवों में पड़ती कृषि योग्य भूमि को  खड्डे घोषित करना बहुत ग़लत फैसला है। क्षेत्र के करीब दर्जन भर  गांवों  की सैकड़ों एकड़  कृषि योग्य भूमि को अवैध माइनिंग से बर्बाद कर दिया या है ।  गांव संधवाल की  हदबस्त पडते गांव  कुलियां लुबाणा के  करीब 100-150 फीट की दूरी में खेतों को खड्डे घोषित कर वहा कंडा लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।वहां अवैध माइनिंग कर गांव के आसपास के क्षेत्र में  गहरे गड्ढे बना दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि अगर इस जगह माइनिंग की गई तो सारा गांव बरबाद हो जायेगा। इस खड्ड को बंद कर अवैध खनन रोका जाए। इस मौके पगड़ी संभाल जट्टा लहर के प्रधान विजय कुमार बहबलमंझ, किसान नेता जगदेव सिंह, अकाली दल अमृतसर के हलका इंचार्ज परमिंदर सिंह खालसा ने कहा कि पिछले समय से हाजीपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्रशर और  सौ सौ फीट के करीब अवैध  माइनिंग  की जा रही है जिसके चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था तथा लोगों में तत्कालीन सरकार के खिलाफ़ भारी रोष था।

लोगों ने माइनिंग माफिया से दुखी हो बदलाव के लिए आप पार्टी को समर्थन दिया था लेकिन हालात नहीं बदले केवल हिस्सा लेने वाले नेता ही  बदले है ।उन्होंने कहा कि  आप नेताओं ने चुपी धार ली है जो चुनावों से पहले बड़े बड़े दावे करते थे अब वादाखिलाफी कर रहे हैं| इस समय गांव  वासियों ने  कहा कि वह अपने गांवों को किसी कीमत पर माइनिंग नहीं होने देंगे अगर पंजाब सरकार एवं माइनिंग विभाग ने गलत नीलाम की इस खड्ड  को रद्द कर माइनिंग बन्द नहीं करवाई तो सरकार एवं सबंधित विभाग के के खिलाफ मोर्चा खोलकर संघर्ष किया जाएगा। इस मौके जगदेव सिंह भटि्यां,अमरीक सिंह व सखुदेव सिंह, सरपंच सुरिन्द्र कौर, अमरीक सिंह,गुरदास राम पंच,बख्शीश सिंह, सरपंच  कुलवंत सिंह ,सुखदेव सिंह पंच ,परमवीर सिंह,हरदीप सिंह  सुरजीत सिंह बिल्ला, लखविंदर सिंह टिम्मी, लखबीर सिंह माना,  ,वजीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here