मुख्यमंत्री द्वारा पटवारियों के 2037 पद भरने का ऐलान

चंडीगढ़  (द स्टैलर न्यूज़)। राजस्व अफसरों की ज़िद्द के कारण आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी न होनी यकीनी बनाने के लिए अपनी योजना का खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटवारियों के सभी खाली पद भरने का ऐलान किया। इसके अलावा पटवारियों की हाज़िरी बायोमैट्रिक द्वारा लगानी यकीनी बनाई जाएगी। यहाँ शनिवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, “यह लोगों की सरकार है और सरकारी अधिकारियों की किसी हड़ताल के कारण आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में पटवारियों के कुल 3660 पद हैं, जिनमें से 1623 पद भरे हुये हैं।

उन्होंने कहा कि बड़े लोक हित को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने अब 2037 पद भरने का फ़ैसला किया है और पटवारियों के और पद भी समयबद्ध तरीके से भरे जाएंगें, और ज्यादा जानकारी देते हुये भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन 2037 पदों में से 741 पटवारियों ने पहले ही लाज़िमी 18 महीनों की ट्रेनिंग में से 15 महीनों की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इनको फील्ड में रेगुलर पटवारी के तौर पर ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के द्वारा 710 पटवारियों का पहले ही चयन कर लिया गया है परन्तु कई औपचारिक कार्यवाहियों के कारण उनको अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि इन लाज़िमी शर्तों को जल्दी मुकम्मल किया जायेगा और आने वाले दिनों में नव-नियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि पटवारियों के 586 पदों की भर्ती के लिए जल्द इश्तिहार देकर पंजाब के नौजवानों को राज्य की सेवा का मौका दिया जायेगा।अपना काम करवाने के लिए पटवारियों की तरफ से आगे कुछ व्यक्ति रखने के रुझान का सख़्त नोटिस लेते हुये मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पटवारियों की बायोमैट्रिक हाज़िरी लाज़िमी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे दफ़्तरी घंटों के दौरान पटवारी, लोगों के कामों में कोई रुकावट डालने की जगह पूरी लगन के साथ अपना फ़र्ज़ निभाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को साफ़- सुथरा, कार्यकुशल और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए वचनबद्ध है और इस महान कार्य में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here