आम आदमी पार्टी ने खून दान शिवर लगकर मनाया सीएम भगवंत मान का जन्म दिवस

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया। सीएम भगवंत मान के जन्मदिन के अवसर पर आम आदमी पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सभी कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया।इस दौरान बड़ी गिनती में नौजवानों ने खूनदान करके शिरकत की।इस दौरान द लाइफ हेल्पर्स संस्था व दोआबा अस्पताल, सिविल अस्पताल कपूरथला, सिविल अस्पताल फगवाड़ा व नोडल ऑफ़िसर डा, शिल्पा का सहयोग करने के लिए आम आदमी पार्टी की जिला प्रधान मेडम ललित सकलानी ने धन्यवाद किया। इस दौरान 114 बोतल रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर डीसी कपूथला कैप्टन करनैल सिंह, आम आदमी पार्टी की जिला प्रधान व योजना बोर्ड की चेयरमेन मेडम ललित सकलानी, नगर सूधार ट्रस्ट के चेयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन, नगर सूधार ट्रस्ट सुल्तानपुर लोधी के चेयरमेन प्रदीप सिंह, मार्किट कमेटी सुल्तानपुर लोधी के चेयरमेन मोहमद रफ़ी, मार्किट कमेटी कपूरथला के चेयरमेन जगजीत सिंह बिट्टू, हल्का इंचार्ज मंजू राणा, हल्का इंचार्ज सुल्तानपुर लोधी सज्जन सिंह चीमा आदि विशेष तोर पर उपस्थित हुए।

Advertisements

इस अवसर पर योजना बोर्ड की चेयरमेन मेडम ललित सकलानी ने खूनदान को सबसे बड़ी सेवा बताया और कहा कि इस पहल से हर व्यक्ति अपना योगदान दे सकता है, जिससे कई अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं ने हर क्षेत्र में शानदार काम किया है,जिस कारण खून दान करने पर भी नौजवानों के पीछे रह जाने की कोई वजह नहीं बनती। खूनदान करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज बड़ी गिनती में नौजवान खूनदान करने के लिए आगे आए हैं। डीसी कपूथला कैप्टन करनैल सिं ने कहा कि रक्तदान महादान है। आप सभी नि:स्वार्थ भाव से रक्त दान करे। आपकी रक्त दान के प्रति सकारात्मक सोच किसी का जीवन बचा सकता है। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि रक्तदान महादान है, जो एक व्यक्ति समाज के लिए कर सकता है। उन्होनें कहा की आम आदमी पार्टी राजनीती के अलावा हमेशा समाज की सेवा करने मे सबसे आगे रहती है। उन्होंने यह भी बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य जवानो ओर लोगों में जागरूकता पैदा करना और जरूरतमंदों लोगों की मदद करना है।

उन्होंने युवाओं को आगे आने का अह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है,जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं।तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी रवि प्रकाश शर्मा, हरनूर मान, तजिंदर सिंह, बूटा सिंह, लवप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, जरनैल नंगल, ब्लॉक अध्यक्ष करनैल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गुरभज सिंह औलख, ब्लॉक अध्यक्ष हरमिंदर हैरी, ब्लॉक अध्यक्ष अमरीक सिंह ढिल्लो, कुलविंदर सिंह चहल, विकास मोमी, प्रदेश संयुक्त सचिव गुरशरण सिंह कपूर, बलबीर सिंह राणा, सुखदेव सिंह रिंकू, गुरदेव सिंह गिल, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल कंवर इकबाल सिंह, परविंदर सिंह ढोट, जिला अध्यक्ष महिला विंग बलविंदर कौर, पर लिफ्टिंग चैंपियन जसप्रीत गोरयां, राजिंदर कौर, सचिन अरोड़ा, दविंदर वालिया, आशीष, प्रिंसिपल दलविंदर सिंह, अशोक भाटिया, मनदीप सिंह रब दा घर, सरबजीत सिंह लुबाना, हरिओम दत्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here