आपदा में नुक्सान की भरपाई के लिए विधायक राणा ने करीब 34 लाख करवाए स्वीकृत

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात के कारण हुए क्षतिग्रस्त सड़कों व मार्गों की मुरम्मत के लिए 33 लाख 75 हजार रुपए विधायक राजेंद्र राणा ने स्वीकृत करवाए हैं, जिसमें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनिहाल के गांव बुगघार में लिंक रोड़ की मुरम्मत के लिए 3 लाख रुपए, धमड़ियाना पंचायत के मैहलडु में लिंक रोड़ की मुरम्मत व सुरक्षा दीवार के लिए साढ़े 7 लाख रुपए, ग्राम पंचायत टीहरा के चोडी नाला में लिंक रोड़ की मुरम्मत के लिए साढ़े 4 लाख रुपए, ग्राम पंचायत स्पाहल के गांव मझोट में लिंक रोड़ की मुरम्मत के लिए सवा 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत चबूतरा के गांव भड़मेली वार्ड नं 7 में लिंक रोड़ की मुरम्मत के लिए सवा 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत चबूतरा के वार्ड नंबर 3 में एम्बुलेंस रोड़ की मुरम्मत के लिए पौने 4 लाख रुपए, चबूतरा के वार्ड नंबर 1व 6 में एंबुलेंस रोड़ की मुरम्मत के लिए 75-75 हजार रुपए, ग्राम पंचायत डेरा के गांव डेरा में रास्ते व सुरक्षा दीवार के लिए 75 हजार, ग्राम पंचायत जोल के गांव थाती परगंना में एंबुलेंस रोड़ की मुरम्मत के लिए  डेढ़ लाख रुपए, ग्राम पंचायत खैरी के गांव थाती लोहियां में एंबुलेंस रोड़ की मुरम्मत के लिए सवा 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत दाड़ला के गांव मिहाड़पुरा में एंबुलेंस रोड की मुरम्मत के लिए सवा 2 लाख रुपए व एससी बस्ती मिहाड़पुरा में एंबुलेंस रोड की मुरम्मत के लिए सवा 2 लाख रुपए की स्वीकृति करवाई है।

Advertisements

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है तथा हर प्रभावित परिवार तक पहुंच कर राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी सराहना की तथा कहा कि आपदा की इस घड़ी में हर कोई प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा रहा तथा उनके बारे में फीडबैक मिलती रही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम हो रहा है तो यह सामूहिक प्रयासों से संभव हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here