पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना में शामिल होने से वंचित किसान 1 जून तक जमा करवा सकते हैं फार्म

logo latest

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार के निर्देशानुसार इस योजना में शामिल होने से रह गए किसानों के फार्म सहकारी कृषि सभाओं की ओर से लिए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि सहकारी सभाओं में कोई भी किसान(फैमिली यूनिट) जो कि जमीन के मालिक हो वह 1 जून 2020 तक अपने फार्म अपने गांव से संबंधित सहकारी कृषि सभा के सचिव को जमा करवा सकते हैं व इसके बाद इस फार्म के सोशल आडिट होने के बाद यह फार्म ब्लाक कृषि कार्यालय में जमा करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले की सभी सहकारी सेवा सभाएं यह कार्य कर रही है, इसके साथ ही पहले से भरे व अपलोड किए गए फार्मों में यदि किसी किसान को खाता नंबर व आधार नंबर आदि में दुरुस्ती करवानी है तो वह किसान भी यह फार्म सीधे तौर पर ब्लाक कृषि कार्यालय या सहकारी कृषि सभा के सचिव के पास जमा करवा सकता है।

Advertisements

डिप्टी रजिस्ट्रार ने बताया कि जिन किसानों ने फार्म पहले ही अपलोड कर दिए हैं, उनको नया फार्म भरने की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि के लिए जरुरी खादें व कीड़ेमार दवाईयों आदि की कमी न आए, इसको लेकर लगातार सभाओं में मार्कफैड व इफको के माध्यम से एडवांस स्टाकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि कामकाज के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए सफाई व सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here