रयात बाहरा बीएड कॉलेज के छात्रों ने पीयू चंडीगढ़ के यूथ एंड हेरिटेज में किया शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ के द्वारा डीएवी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, होशियारपुर में यूथ एंड हेरिटेज प्रोग्राम करवाया गया। जिसमे जोन-ए  के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ पल्लवी पंडित ने बताया कि  रयात बाहरा बीएड कॉलेज के छात्रों ने यूथ फेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया जिस दौरान विद्यार्थियों ने कई पुरस्कार प्राप्त किए।

Advertisements

डॉ पल्लवी ने बताया कि कॉलेज के रितिक ने ग़ज़ल में दूसरा स्थान, क्लासिकल वोकल में दूसरा स्थान, प्राप्त किया। किरणदीप कौर ने मिट्टी के खिलौने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रमनदीप कौर ने खिद्दो मेकिंग में दूसरा स्थान और एंब्रॉयडरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुमारी स्नूपी ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस  मौके ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा व् कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने यूथ फेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों व् अध्यापकों को  बधाई दी और भविष्य में होने वाले मुक़ाबलों में हिस्सा लेने के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके डॉ विभा चावला, डॉ शिवानी , प्रो मनप्रीत भाटिया, प्रो मनप्रीत कौर, प्रो अंजू बाला, प्रो प्रियंका, प्रो गुरप्रीत सिंह, प्रो फ़िरोज़ हंस, रणजीत सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here