शौर्य दिवस पर दी जाएगी त्रिशूल दीक्षा:रविंदर अग्रवाल

vhp

-6 दिसंबर को होशियारपुर में आयोजित किया जाएगा भव्य समारोह-
होशियारपुर। विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के मौके पर होशियारपुर में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जहां श्री जन्म भूमि आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की जाएगी वहीं त्रिशूल दीक्षा भी दी जाएगी। उक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश सहमंत्री रविंदर अग्रवाल ने बजरंग दल के विभाग प्रमुख शेरे पंजाब सिंह के कार्यालय में इस संबंधी आयोजित हुई बैठक में दी। इस मौके पर विहिप के प्रदेश संपर्क प्रमुख कमलजीत सेतिया, बजरंग दल पंजाब के प्रभारी पवन कुमार एवं विभाग प्रमुख शेरे पंजाब सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर रविंदर अग्रवाल ने बताया कि समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की एकता और अखण्डता के लिए समस्त हिन्दुओं का एक होने बेहद जरूरी है तथा शौर्य दिवस में बड़ी संख्या में पहुंच कर हिन्दी समाज अपने जागरुक होने का संदेश दे ताकि बाहरी व देश के भीतर हिन्दू विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। इस मौके पर बजरंग दल के पवन कुमार ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र में आज हिन्दू कहीं भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से जहां समाज की भलाई के लिए कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं वहीं हिन्दुओं को एक मंच पर लाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं और यह तभी संभव है जब हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विहिप का साथ देंगे। इस दौरान कमलजीत सेतिया ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को उन्हें सौंपी जाने वाली प्रत्येक जिम्मेदारी पूरी लग्न एवं मेहनत से पूरी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जन्म भूमि को मुक्त करवाने के लिए जिन शहीदों ने बलिदान दिया था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि उनके सपनों के श्री राम मंदिर को हम बनाएं और विहिप इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। इस मौके पर शेरे पंजाब सिंह ने कहा कि विश्वि हिन्दू परिषद द्वारा बजरंग दल को जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, दल का प्रत्येक कार्यकर्ता उसे पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देगा और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान देगा। इस मौके पर नीरज हंस, चांद शर्मा, अमन, मोहित बहल, विजय, होशियार सिंह, हैप्पी पहलवान, राहुल धीमान, साहिल ठाकुर, अमन व पवन मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here