जिला स्तरीय प्राइमरी खेल धूमधाम से हुए सम्पन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी (ए.ए.) इंजीनियर संजीव गौतम के कुशल नेतृत्व और उप-जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह की देखरेख में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्राथमिक खेलों का समापन भव्यता के साथ हुआ। चेयरमैन दि सेंटरल को-अपरेटिव बैंक होशियारपुर विक्रम शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में भाग लिया और कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का मुख्य अंग हैं। इनका विद्यार्थियों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेलों में अपनी उच्च उपलब्धियों के कारण देश का नाम रोशन करते हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भारतीय खिलाड़ियों विशेषकर पंजाब के खिलाड़ियों की एशिया गेमज़ में बढ़िया कारगुजारी हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देकर ही पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में जाने से रोका जा सकता हैं । इस समारोह में सुरिंदर कुमार शिंदा मेयर व प्रवीन सैनी सीनियर डिप्टी मेयर नगर निगम होशियारपुर ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की lउन्होंने ने इन तीन दिवसीय खेलों के विजेताओं को इनाम वितरित किए जिनमें एथलेटिक्स में 100 मीटर लड़कों में अल्ताफ रेजा बुल्लोवाल प्रथम, अमन दसूहा-1 द्वितीय, 100 मीटर (लड़कियां) में घुग्गी मुकेरियां-2 प्रथम , नेहा डुंग-डुंग होशियारपुर 2बी द्वितीय, 200 मीटर (लड़के) में अल्ताफ रेजा बुल्लोवाल प्रथम, सोनू होशियारपुर-बी द्वितीय, 200 मीटर (लड़कियां) घुग्गी मुकेरियां-2 प्रथम , लता होशियारपुर-1ए द्वितीय, 400 मीटर (लड़के) में प्रभात माहिलपुर-2 प्रथम , राहुल कुमार गढ़शंकर-1द्वितीय , 400 मीटर (लड़कियां) में शीतल होशियारपुर-1ए प्रथम , मैरी बुल्लोवाल द्वितीय, 600 मीटर (लड़के) में राहुल कुमार गढ़शंकर-1प्रथम , रणजीत सिंह मुकेरियां-2 द्वितीय,600 मीटर (लड़कियां) में ममता माहिलपुर-2 प्रथम , शीतल होशियारपुर-1ए द्वितीय, शॉट-पुट (लड़के) में प्रभात माहिलपुर-2 प्रथम , रणवीर सिंह दसूहा-1द्वितीय , शॉट-पुट (लड़कियां) में अनीता देवी मुकेरियां-1प्रथम, मैरी बुल्लोवाल द्वितीय , लंबी कूद (लड़के) विकास होशियारपुर-2बी प्रथम, अल्ताफ रेजा बुल्लोवाल द्वितीय, लंबी कूद (लड़कियां) नेहा डुंग-डुंग होशियारपुर 2बी प्रथम, फुलसानी वरजो दसूहा-1 द्वितीय , रिले 4 × 100 मीटर (लड़के) माहिलपुर -2 प्रथम, दसूहा-1 द्वितीय,रिले 4 x 100 मीटर (लड़कियां) में होशियारपुर-2बी प्रथम, मुकेरियां-2 द्वितीय, कबड्डी नेशनल स्टाइल में प्रथम (लड़कों व लड़कियों )में होशियारपुर-2बी प्रथम,खो-खो में (लड़कों )में मुकेरियां-2 प्रथम,खो-खो (लड़कियां) में कमाहीदेवी प्रथम,कबड्डी पंजाब स्टाइल (लड़कों )में होशियारपुर -1ए प्रथम, रस्साकसी में होशियारपुर 1ए प्रथम, हैण्ड-बॉल (लड़कों ) में हाजीपुर प्रथम, हैण्ड-बॉल (लड़कियों ) में दसूहा -1 प्रथम,कुश्ती 25 किग्रा. वर्ग में सलीम भुंगा -1 प्रथम, 28 कि.ग्रा. कक्षा में कर्मा भुंगा-1 प्रथम, 30 कि.ग्रा. वर्ग में बलवीर भुंगा-1प्रथम, 32 किग्रा. श्रेणी में अरवित ठाकुर कमाहीदेवी प्रथम सहित विजेताओं को पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर अन्य के इलावा ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर अमरेंद्र पाल ढिल्लों, चरणजीत सिद्धू, राज कुमार, सुरती लाल, जसविंदर बंसल, जिला खेल कोर्डिनेटर जगजीत सिंह, जगतार सिंह, बलवीर सिंह, कमलजीत सिंह, ओंकार सिंह सूस, जगतजीत सिंह, कमलजीत सिंह, जसविंदर सिंह, संगीता वासुदेवा, ज्योति सैनी, सरबजीत सिंह कंग, कुलदीप कुमार, रमन कुमार एरी ,करन शर्मा,राजिंदर सैनी, मनजीत सिंह ललियां , सिम्मी बाला, राम सिंह, जसविंदर सिंह साका, सुखदेव सिंह, गुरमेल सिंह संदल, सतीश शर्मा, विकास शर्मा, अरुण कुमार कालिया, कमल छाबड़ा, ओम प्रकाश,नरेश कुमार,अमनदीप सिंह सहित जिले भर से बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here