राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी का दोहरा शतक व पांच विकेट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। स्वामी सर्वानंद क्रिकेट अकादमी मल्ल मजारा के कोच तारा चंद व सरपंच वरिंदर पठानिया की अध्यक्षता में अकादमी व डी.ए.वी. कालेज के साथ दो दिवसीय तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज में आज दूसरा मैच खेला गया। इस क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में स्वामी सर्वानंद क्रिकेट अकादमी के कुलदीप धामी के दोहरे शतक 204 नावाद पांच विकेटों की बदौलत डी.ए.वी. कालेज को करारी हार दी। इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में अकादमी ने 175 रन बनाए। जिसमें तिरलोचन सैनी 41, हरप्रीत 29 व लक्ष्य का पीछा करते हुए डी.ए.वी. कालेज की टीम मात्र 54 रन पर आल आऊट हो गई।

Advertisements

कुलदीप धामी व विशाल कुमारी ने पांच-पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में अकादमी ने खेलते हुए 401 रन बनाए जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप धामी ने शानदार दोहरा शतक 204 नावाद, तिरलोचन सैनी ने 41, अमित ने 29, हरप्रीत 27, मुकेश 20 ने बनाए। डी.ए.वी. कालेज की टीम दूसरी पारी में 521 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए 193 रन पर सीमिट गई। जिसमें शिवजोत सिंह 51, भरत पासी 33 ने बनाए। अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल कुमार ने 4, रजनीश कुमार 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ अकादमी ने दूसरा मैच भी अपने नाम किया।

इस अवसर पर अकादमी की तरफ से खेल रहे कुलदीप धामी ने अकादमी कोच तारा चंद के इस योग्य प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खिलाडिय़ों को नशा से दूर रखकर उनके द्वारा उन्हें खेले के साथ जोडऩा एक सराहनी कदम है और दो दिवसीय सीरिज करवाना अकादमी के लिए सराहनी कदम है। इस अवसर पर अकादमी कोच तारा चंद, सरपंच वरिंदर पठानिया, तिरलोचन सैनी, शिवजोत सिंह, डा. जोगिंदर कुमार, शुभम कुमार, सतपाल राजपूत, रजनीश कुमार, लवजीत सिंह, भरत पासी, निशात ठाकुर, लव कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here