सड़कों पर घूम रहे लवारिस गऊधन को संभाले प्रशासन एवं गऊधन प्रबन्धक: नई सोच संस्था 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गऊमाता को सभी धर्मों द्वारा पूजा जाता है और गऊ सेवा करने से स्वर्ग के द्वारा खुलते हैं उपरोक्त बात नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद द्वारा होशियारपुर में एक कार्यक्रम दौरान कर्म से सेवा करने वाले गऊ सेवकों को सम्मानित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि गऊशाला वालों को सड़कों पर घूम रहे लवारिस गऊधन की संभाल के बारे में सोचना चाहिए और क्षमता के हिसाब से उन्हें अपनी गऊशालाओं में आश्रय देकर गऊ सेवा करने का प्रयत्न करना चाहिए।  मौके पर पूर्व कैबिनेट मन्त्री तीक्ष्ण सूद जी खास तौर पर शामिल हुये। उन्होंने चांद कौशल, हरदीप सिंह दीपा, परमजीत सिंह पम्मा, मनदीप सिंह मन्ना को सिरोपा डालकर सम्मानित किया।

Advertisements

सूद ने कहा कि नई सोच संस्था जो कि काफी सालों से गऊ सेवा कर रही है और उनकी टीम द्वारा एक कैचर वैन चलाई जा रही है जोकि  सारे होशियारपुर से बीमार व ज़ख्मी गऊधन को उठाकर गऊशालाओं और कैटल पाऊंड में पहुंचाने का कार्य कर रही है और चांद कौशल की टीम द्वारा कहीं भी रात-बारात ऐक्सीडैंट केस का बीमार पशुधन की कार्यवाही करनी होती है तो यह सारी टीम बिना दिन-रात, सर्दी व बरसात देखे बिना सेवा करने के लिए पहंुचती है जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु, शिवम ओहरी अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, राजीव महाजन, अशोक शर्मा, मधुसूदन तिवारी, राजेश शर्मा, हरीश गुप्ता हैप्पी, प्रमोद शर्मा, सचिन टंडन, सतपाल भाटिया, नीरज गैंद आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here