महिलाएं हर क्षेत्र में श्रेष्ठ: डा. पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ग्राम पंचायत अग्यार के महिला मंडलों के साथ “रूबरू कार्यक्रम” में शामिल होते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने महिलाओं की समाज के अंदर भागीदारी के बारे में चर्चा की और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर महिला मंडल की प्रधान  मोनिका चौहान व अन्य सदस्यों ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया । सबसे पहले महिलाओ  ने  अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।

Advertisements

इस मौके पर डॉक्टर वर्मा ने उन्हें बताया कि कैसे महिलाएं  अपने महिला मंडलों में लघु कुटीर उद्योगों को लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकती है और साथ ही अपने गांव की महिलाओं की आमदनी में बढ़ावा करते हुए रोजगार के कई अवसर भी पैदा कर सकती हैं। इस मौके पर उन्होंने महिला मंडल को बधाई देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु  ने प्रत्येक महिला मंडल की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गारंटी जिसके तहत 1500 रूपये 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को देना सुनिश्चित है उसके प्रथम चरण में लाहौल स्पीति जिला से 1 जनवरी से यह प्रोत्साहन राशि  शुरू कर दी गई है और इसकी यथावत घोषणा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने धर्मशाला में आयोजित सरकार के 1 साल के सालाना  समारोह  में विधिवत कर दी है । इसके अलावा सरकार ने बेरोजगार नौजवानों के लिए 680 करोड रुपए के स्टार्टअप के प्रथम चरण इलेक्ट्रिक वाहन की भी शुरुआत कर दी है और उसके दूसरे चरण में बेरोजगार युवक अपने 6 कनाल भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाकर 20000 रुपए प्रति माह आय ले सकते हैं। इस मौके पर महिला मंडल की सभी सदस्यों ने डॉक्टर वर्मा को अपने महिला मंडल भवन की दुर्दशा और  वहां तक जाने के रास्ते की पिछली बरसात में हुए नुकसान के बारे में भी अवगत करवाया और इन समस्याओं को हल करने के लिए प्रार्थना की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here