नशे के खिलाफ टपरे गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र पर लोगों को किया गया जागरूक 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा ।  उनतीस वर्ष की औसत आयु के साथ भारत विश्व का सबसे युवा आबादी वाला देश वेशक बन गया है  लेकिन यह भी  एक कड़वी सच्चाई है कि भारत की अधिसंख्यक युवा आबादी नशे की लत का बुरी तरह शिकार हो चुकी है।   इसी विकराल होती समस्या पर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के स्काउट्स एवं गाइड्स,  स्काउट मास्टर सतीश राणा और गाइड कैप्टेन कुसुम लता के मार्गदर्शन में निश्चय प्रोजेक्ट” के अंतर्गत  लगातार समाज के सामने इस बुराई के खिलाफ लड़ रहे हैं आज इसी कड़ी में टपरे गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र पर लोगों  को जागरूक करने का प्रयास किया गया यह जानकारी देते हुए  प्रधानाचार्य  रजनीश रांगड़ा ने बताया कि कि नशा समाज में कई तरह के अपराध पैदा करता है। नशा व्यक्ति के सोचने की शक्ति को प्रभावित करता है। उसे अच्छे और बुरे में फर्क नहीं करना आता। जिस तरह से देशवासियों  ने मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में आगे आकर योगदान दिया था। उसी तरह से आज हमें नशे के विरुद्ध भी लड़ाई लड़नी होगी।

Advertisements

इसमें प्रत्येक व्यक्ति का साथ जरूरी है। कुछ लोग चंद रुपयों की खातिर नौजवानों को नशे की तरफ धकेल रहे हैं। ऐसे लोग समाज व देश के हितैषी नहीं हो सकते। ऐसे लोग  अक्सर विद्यार्थियों को सबसे पहले अपनी चपेट में लेते हैं। इसलिए उन्हें सचेत रहना होगा। अगर कोई व्यक्ति उन्हें अथवा उनके किसी दोस्त को नशे का  प्रस्ताव देता  है, तो इस बारे में अपने घर वालों को जरुर बताना चाहिए। उन्होंने भिभाकों से आह्वान किया  कि नशे से बचने का आसान तरीका केवल  यह है कि हम अपने बच्चों को किताबों और  खेलों के साथ जोड़ने का प्रयास करें। इस अवसर पर गाइड कैप्टेन कविता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सविता गुलेरिया एवं अन्य गांववासी  उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here