अनमोल गगन मान ने अंतरराष्ट्रीय फिटूर पर्यटन सम्मेलन में की शिरकत

चंडीगढ़/ मैड्रिड, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा स्पेन के शहर मैड्रिड में आज शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय फिटूर पर्यटन सम्मेलन में शिरकत की गई। 

Advertisements

राज्य के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान के नेतृत्व में पंजाब राज्य के शिष्टमंडल द्वारा इस पर्यटन सम्मेलन में शिरकत की गई है। सम्मेलन के पहले दिन आज भारतीय पेवेलियन का उद्घाटन अनमोल गगन मान द्वारा किया गया। इस मौके पर हिंदुस्तान के स्पेन में दूतावास दिनेश के पाठक भी उपस्थित थे। इसके इलावा पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव राखी गुप्ता भंडारी और विभाग के एडीशनल डायरैक्टर राकेश कुमार पोपली और हिमांशु जैन, ए. सी. ई. ओ. भी उपस्थित थे। 

सम्मेलन के दौरान अनमोल गगन मान की तरफ से अलग अलग देशों के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के साथ मुलाकात की गई और उनको पंजाब के पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पंजाब के पास ख़ूबसूरत दरिया, जंगल, पहाड़ और अलग अलग मौसमों वाला वातावरण है। इसके इलावा सिख धर्म और इतिहास के सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान भी पंजाब में ही हैं। उन्होंने पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को बताया कि सर्द ऋतु में पूरी दुनिया से पक्षी भी पंजाब में सबसे अधिक आते हैं। 

अनमोल गगन मान द्वारा पर्यटन उद्योग के द्वारा बड़ी आमदन हासिल करने वाले मुल्कों के प्रतिभागी के साथ पंजाब में पर्यटन को उत्साहित करने के लिए विचार-विमर्श भी किया गया। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन सम्मेलनों में पंजाब सरकार द्वारा बहुत लम्बे अरसे के बाद किसी शिष्टमंडल द्वारा शमूलियत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here