देश एवं देशवासियों के हित में केन्द्रीय बजट से हर वर्ग का होगा उत्थान: भाटिया बिट्टू/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार द्वारा पेश किया गया बजट गरीब, महिलाओं, किसानों एवं युवाओं के साथ-साथ व्यापारी वर्ग सहित समस्त वर्गों के लिए लाभकारी बजट है और मोदी सरकार ने यह बजट पेश करके देश के विकास के लिए अपनी नीतियां एक बार फिर से स्पष्ट कर दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट बहुत ही उमदा बजट है। यह बात जिला भाजपा महासचिव सुरेश भाटिया बिट्टू व सचिव अश्विनी गैंद ने कहा कि बजट की प्रशंसा करते हुए कही। बिट्टू भाटिया व अश्विनी गैंद ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में उनके द्वारा बताया गया है कि प्रत्यक्ष कर संग्रह पिछले 10 साल में 3 गुणा बढ़ा है और 204 गुआ कर दाता बढ़े हैं। जोकि देश के विकास में मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि कर दर करना तथा नई योजना के तहत 7 लाख तक कोई कर नहीं का प्रवधान करके सरकार ने काफी राहत दी है।

Advertisements

बिट्टू भाटिया व अश्विनी गैंद ने कहा कि 1 लाख करोड़ रुपये ब्याक मुक्त या कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाने के प्रावधान से स्वयं सहायता समूह चलाने वालों व छोटा कारोबार करने वालों के लिए काफी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि देश में 9 करोड़ महिलाओं से जुड़े 83 लाख स्वयं सहायता समूहों का देश के विकास में अहम योगदान है तथा इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी सरकार द्वारा विशेष प्रावधान किया जाना सराहनीय है। इसके साथ ही समस्त राज्यों के विकास के लिए भी विशेष प्रावधान किया जाना स्वागत योग्य है। श्री भाटिया व श्री गैंद ने कहा कि सरकार द्वारा बजट में गरीब, महिलाएं, युवा एवं अन्नदाता के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है और आने वाले समय में देश एवं देशवासियों का विकास और भी तेजी से होगा। उन्होंने शानदार बजट पेश करने के लिए भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्ेद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर राजेश शर्मा, करन कपूर, नीरज गैंद, मधुसूदन तिवारी, रकेश कुमार, सोनू टंडन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here