नगर निगम आवारा कुत्तों एवं लावारिस पशुधन को रखने का करे उचित प्रबंध: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैलफेयर सोसाईटी के सदस्यों द्वारा संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती ज्योति बाला मट्टू को मांग पत्र देकर शहर में धूम रहे आवारा कुत्तों, लवारिस गौधन जिनसे कि शहरवासियों खास कर बच्चों एवं बजुर्गों का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है को सड़कों से संभाल कर किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचाऐं । अशवनी गैंद और पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने बताया कि निगम कमिश्नर को मांग पत्र के द्वारा 5-6 मांगे की गई हैं और सुझाव दिये गए हैं।

Advertisements

नगर निगम की गऊशाला को भी ठीक ढंग से चलाने के लिए प्रबंध करने , आवारा कुत्तों के लिए ए.बी.सी प्रोजेक्ट चालु करवाने और पंजाब सरकार द्वारा सांड से मरने वाले को आर्थिक सहायता जो कि 5 लाख निश्चित की गई थी और नीतिन कुमार जो कि 27 सितम्बर 2023 को लवारिस सांड द्वारा एक्सिडेंट में मारा गया था को मुआवजा दिलाने का प्रबंध करने के संबंध में मांगे की गई है। इस अवसर  पर कमिश्नर श्रीमती ज्योति बाला मट्टू और सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी ने कहा कि नई सोच संस्था जो कि गौधन के सांभ संभाल के लिए काफी समय से योगदान दे रही है की मांगे जायज़ हैं। उन्होने कहा कि ए.बी.सी. प्रोजेक्ट पशुपालन विभाग के साथ मिल कर जल्द शुरु किया जा रहा है , जिसका एम.ओ.यू. साईन हो चुका है और नई सोच संस्था के सदस्यों को साथ लेकर जल्द ही लवारिस गौधन को पकड़ कर गऊशालाओं में पहुंचाया जायेगा। मौक पर मौजूद राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, नीरज गैंद, सोनू टण्डन, शिवम गैंद, मयंक जोशी, जतिन शर्मा, आदित्य, मणी आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here