सर्वहितकारी विद्या मंदिर के दशम कक्षा के छात्रों के लिए किया गया एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर में दशम कक्षा की परीक्षा संपन्न होने पर विद्यालय के छात्रों के लिए एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण के अंतर्गत दशम कक्षा की छात्र-छात्राओं को सिंधु घाटी की सभ्यता को दर्शाने वाली इंडस वैली का भ्रमण करवाया गया। इसके अंतर्गत छात्रों ने विभिन्न स्मारकों के माध्यम से सिंधु घाटी की सभ्यता की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके बाद छात्रों को जनौड़ी डैम व प्राचीन अजायबघर का भ्रमण करवाया गया।

Advertisements

परीक्षा के तनाव के बाद प्रकृति के सानिध्य में छात्रों ने अपने मन को आनंदित किया। इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों ने प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ सिंधु घाटी की जानकारी भी प्राप्त की। प्रधानाचार्य अरुण पुंज जी ने सभी छात्रों को इस अवसर पर बताया कि विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन करता रहता है। भ्रमण के माध्यम से ही छात्र अपना मानसिक एवं बौद्धिक विकास कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here