डीएवी बीएड कॉलेज में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई ‘एनुअल एथलेटिक्स मीट’

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज की स्पोर्ट्स एंड हेल्थ कमेटी की ओर से एनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन करवाया गया , जिस में कॉलेज के छात्रों ने भिन्न-भिन्न खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया I कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे I छात्रों ने पूर्ण जोश के साथ मार्च पास्ट में अपने-अपने हाउसों का प्रतिनिधित्व किया ,तत्पश्चात ध्वजारोहण तथा शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने हरी झंडी दिखा कर एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ करने की घोषणा की I

Advertisements

एथलेटिक्स मीट के अवसर पर करवाए गए लड़कों के मुकाबलों में 100मीटर दौड़ में सौरव प्रथम, करन द्वितीय,अमृत और बचनपाल तृतीय तथा थ्री लेग दौड़ में जसदीप और सौरव प्रथम, कुनाल और सुखप्रीत द्वितीय, पारस और बचनपाल तृतीय तथा शॉट पुट में अनमोल प्रथम,हरप्रीत द्वितीय,सतीश तृतीय तथा स्पून रेस में सौरव प्रथम,अनमोल द्वितीय, पारस तृतीय तथा बोरी दौड़ में पारस प्रथम, बलराम द्वितीय , बचनपाल तृतीय तथा 200 मीटर दौड़ में सौरव प्रथम, करन द्वितीय ,करन तृतीय तथा लम्बी कूद में सौरव प्रथम, उदय द्वितीय, संदीप तृतीय तथा डिसकस थ्रो में सतीश प्रथम,करनदीप द्वितीय, सौरव तृतीय तथा रिवर्स रेस में गुरप्रीत वोहरा प्रथम, करन द्वितीय ,बलराम तृतीय स्थान पर रहे I

एथलेटिक्स मीट के अवसर पर करवाए गए लड़कियों के मुकाबलों में 100 मीटर दौड़ में रमता प्रथम, रितु द्वितीय निशा, तृतीय तथा थ्री लेग दौड़ में दिवांशी और अंजलि प्रथम, राधिकाऔर चाहत द्वितीय, डिंपल और रूचि तृतीय तथा शॉट पुट में जसदीप कौर प्रथम, तमन्ना द्वितीय, रंजना ठाकुर तृतीय तथा स्लो साइकिलिंग में तमन्ना प्रथम तथा स्पून रेस में अमन प्रथम, इंदरजीत द्वितीय ,सपना तृतीय तथा बोरी दौड़ में रजनी प्रथम, किरन द्वितीय, गुरप्रीत तृतीय तथा 200मीटर दौड़ में रमता प्रथम, किरन द्वितीय, मुस्कान तृतीय तथा लम्बी कूद में सपना प्रथम, ज्योति द्वितीय,किरन तृतीय तथा डिसकस थ्रो में तमन्ना प्रथम,प्रभजोत द्वितीय,रंजना ठाकुर तृतीय तथा स्किप्पिंग रेस में अमन प्रथम,निशा द्वितीय, डिंपल तृतीय तथा रिवर्स रेस में अमनदीप प्रथम, प्रीती द्वितीय, गगनदीप तृतीय तथा कबड्डी में रानी लक्ष्मी बाई हाउस प्रथम व सावित्री बाई फूले हाउस द्वितीय स्थान पर रहे I

लड़कों की रस्साकसी प्रतियोगिता में बी.एड.का सत्र चतुर्थ और लड़कियों में सत्र द्वितीय विजेता रहा I लड़कों में सौरव को बेस्ट एथलीट ,लड़कियों में अमनदीप को बेस्ट एथलीट तथा नेहरू हाउस को बेस्ट हाउस घोषित किया गया I इस अवसर पर प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) ने स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को बधाई देते हुए छात्रों की खेलों सम्बन्धी दिलचस्पी की प्रशंसा की तथा साथ ही प्रधान डॉ.अनूप कुमार छात्रों को आजीवन खेलों में भाग लेते रहने की शपथ दिलाई तथा कहा कि इस प्रकार विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर हम न केवल अपने शरीर को बल्कि अपने दिमाग को भी स्वस्थ रख सकते हैं और मानसिक रूप से स्वस्थ रह कर ही इस विकासशील युग के भावी अध्यापक कुशल बन सकते हैं I


प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने विजेता रहे छात्रों को पदक प्रदान करके पुरस्कृत किया Iप्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर विजेता रहे छात्रों तथा शारीरिक शिक्षा के लेक्चरर मैडम मनदीप तथा आयोजकों मैडम नवनीता सूद, डॉ.हरप्रीत सिंह, मैडम इंदु शर्मा को बधाई दी तथा साथ ही उन्होंने समूह छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से खेलने का समय निकालना चाहिए तांकि हम अपने जीवन को स्वस्थ, सुखी और सफल बना सकें I इस अवसर पर डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान आर.एम.भल्ला, सहसचिव शरणजीत सैनी, हरीश शर्मा, वाई.पी.जोशी, गौतम मेहता सुभाषचंद्र, एच एस सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here