संजीव अरोड़ा ने फिर संभाली भारत विकास परिषद की कमान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की चुनावी बैठक प्रांतीय चुनाव अधिकारी आशू वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करते हुये प्रधान पद के लिये प्रस्ताव रखा। इस उपरांत भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य विजय अरोड़ा द्वारा संजीव अरोड़ा का नाम पेश किया गया, जिसे लोकेश खन्ना द्वारा अनुमोदित किया गया। जिसे समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सहमति प्रकट की गई और चुनाव अधिकारी  द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के उपरांत संजीव अरोड़ा को प्रधान पद लिये चुन लिया गया। इसके बाद सचिव के पद पर राजिन्द्र मोदगिल के नाम पर सहमति बनी तथा एचके नक्कड़ा को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर आशु वर्मा ने नई टीम को बधाई देते हुये परिषद के कार्यों को आगे बढ़ाते हुये परिषद के पांच सूत्रों सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा तथा समपर्ण का अनुसरण करते हुये मानव सेवा के कार्यों को निर्विघ्न जारी रखने की बात कही।

Advertisements

तदोपरान्त नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने प्रांतीय अधिकारी का धन्यवाद करते हुये कहा कि परिषद का प्रत्येक सदस्य तन,मन और धन से मानव सेवा के कार्यों हेतु तत्पर रहता है। उन्होंने अधिकारयिों को आश्वासन दिया कि परिषद कार्यों को और आगे बढ़ाने तथा परिषद को मज़बूती प्रदान करने के लिये वह दिन-रात प्रयासरत रहेंगे। संजीव अरोड़ा ने बताया कि आने वाले दिनों में शिक्षा क्षेत्र के इलावा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशो एवं दहेज के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रकल्प लगाये जायेंगे। इसके साथ प्रदेश के लोगों को नेत्रदान के प्रति और जागरूक करने हेतु परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा ताकि प्रदेश में ही नही बल्कि इस लहर हो पूरे देश में फैलाकर अन्धेपन की समस्या को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान परषिद के सचिव राजिन्द्र मोदगिल ने बताया कि होशियारपुर में 2005 में संस्था का शुभारम्भ हुआ था।

इस अवसर पर कृष्ण अरोड़ा, लोकेश खन्ना, विजय अरोड़ा, अमरजीत शर्मा, प्रो. दलजीत सिंह, मास्टर गुरप्रीत सिंह, गौरव शर्मा, नितिन गुप्ता, रमेश भाटिया, कपिल देव पराशर, एन.के.गुप्ता, रविन्द्र भाटिया, रवि मनौचा, विकास कुमार, वरिंदर जीत सिंह, निपुण शर्मा, लक्की मरवाहा, रमन बब्बर, शाखा बग्गा, जगदीश अग्रवाल, राजकुमार मलिक व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here