रयात बाहरा में इंडस्ट्री ट्रेनिंग दौरान छात्राओं को रोज़गार पाने के लिए ट्रेनिंग दी गई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रयात बाहरा में इंडस्ट्री ट्रेनिंग दौरान छात्राओं को इंडस्ट्री में रोज़गार पाने के लिए तैयार करने हेतु 10 दिन की वर्कशॉप लगवाई गई। जिस में कैंपस की सभी कॉलेजों की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अविनव तिवारी, असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बताया कि  यह ट्रेनिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से  रयात बाहरा कैंपस में चलायी जा रही महिंद्रा प्राइड क्लासरूम की तरफ से करवाई गई जिस में  छात्राओं को इंडस्ट्री के माहिरों द्वारा इंडस्ट्री में रोज़गार पाने के लिए तैयार किया गया इस ट्रेनिंग में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, नर्सिंग और लॉ की 250 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Advertisements

 इस मौके तिवारी ने बताया कि ट्रेनिंग दौरान छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन, ग्रुप डिस्कशन, बॉडी लैंग्वेज, प्रोफेशनल ई-मेल राइटिंग, प्रेजेंटेशन स्किल अत्यादि विषयों पर ट्रेनिंग दी गई। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन और जॉइंट कैंपस डायरेक्टर डॉ. एचपीएस धामी ने छात्राओं को इंडस्ट्री द्वारा भेजे गए प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। इस मौके ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि रयात बाहरा ग्रुप में शिक्षा हासिल कर रहे हर छात्र को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए ग्रुप वचनबद्ध  है। उन्होंने सभी छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाये दी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here