नेशनल मेडिकल कमीशन के गठन के विरोध में उतरे डॉक्टर

– हमीरपुर में डॉक्टरों ने मोमबत्ती जला जताया कड़ा विरोध
हमीरपुर / मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के बदले नेशनल मेडिकल कमीशन के गठन के विरोध में डॉक्टरों के देशव्यापी विरोध का असर हमीरपुर में भी देखने को मिला । मंगलवार को इससे संबंधित बिल के विरोध में हिमाचल मेडिकल अफ़िसर एसोसीएशन के सदस्यों ने महासचिव डाक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज किया । डाक्टर पुष्पेंद्र वर्मा चिकित्सकों के संगठन एआइएफजीडीए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं । कबीलेगौर है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल में एमसीआई को हटा कर नए संगठन की स्थापना का प्रावधान हैं। साथ ही यह होम्योपैथी व आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ‘ब्रिज कोर्स’ कर एलोपैथी प्रैक्टिस की इजाजत देगा। दरअसल इस नए बिल का डॉक्टर विरोध कर रहे हैं । डाक्टरों का कहना है कि एनएमसी बिल से मेडिकल प्रोफेशनल्स का काम करना मुश्किल हो जाएगा। उन्हें हर बात में ब्यूरोक्रेसी और गैर मेडिकल प्रशासन को जवाब देना होगा। डाक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के अनुसार एनएमसी बिल आयुष डॉक्टरो को भी मॉर्डन मेडिसिन की प्रैक्टिस की इजाजत देगा। बिल के तहत ब्रिज कोर्स उन्हें ऐसा करने की इजाजत देगा। इससे झोला छाप डॉक्टरों को बढ़ावा मिल सकता है । इससे डाक्टरों की गुणबत्ता पर विपरीत असर पड़ेगा ।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here