जीनगर समाज के लिए कलस्टर बनाकर रोजगार को देंगे बढ़ावा: एनके शर्मा

पटियाला (द स्टैलर न्यूज़)।  पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा के चुनाव प्रचार अभियान को उस समय बल मिला जब पार्टी के उपाध्यक्ष प्रो.सुमेर सीड़ा की प्रेरणा से जीनगर समाज के प्रधान राकेश कुमार जोया की अगुवाई में शर्मा की मौजूदगी में अकाली दल में शामिल हो गए। इन सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए एनके शर्मा ने कहा कि जी नगर समाज पटियाला का अहम हिस्सा है जोकि पंजाबी जूतियां बनाकर बेचकर अपना परिवार पालता है। इस पुरातन हस्तकला को संभालने के लिए कांग्रेस व आप सरकार ने कुछ नहीं किया।

Advertisements

शर्मा ने जीनगर समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि पंजाब में अकाली दल की सरकार बनने के बाद कलस्टर बनाकर इनके रोजगार को उत्साहित किया जाएगा। इनके उत्पादों की मार्केटिंग समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रो.सुमेर सीड़ा ने कहा कि वह जीनगर समाज के आभारी हैं कि जिन्होंने आज अकाली दल में शमूलियत की है। उन्होंने कहा कि यह समाज हमेशा निजी रूप से उनके साथ जुड़ा रहा है। इस अवसर पर अकाली दल में शामिल होने वालों में जीनगर समाज के प्रधान राकेश कुमार जोया, महासचिव राधा कृष्ण जोया, प्रबंधक राजकुमार सिसोदिया, सलाहकार बुधराम जोया, सुनील कुमार डाबी, विनोद कुमार जोया, ज्योति गहलोत, अशोक खतरी, देव सिसोदिया, जैवीर जोया, जयप्रकाश गहलोत, प्रकाश डाबी, कन्हैया लाल सोलंकी, मोडूराम खतरी, सन्नी गहलोत, प्रवीन कुमार डाबी, प्रकाश बृजमोहन, कृष्ण चौहान, दिनेश डाबी आदि ने अकाली दल का दामन थामा। इस अवसर पर अकाली नेता हैपी लोहट समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here